×

जवाहर नवोदय विद्यालय के 3563 छात्र देंगे JEE ADVANCED 2017

जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) के छात्रों ने इस बार ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) में बेहतर प्रदर्शन रहा है। जेएनवी के इन स्कूलों के 9,757 छात्रों ने जेईई मेन दिया था। इनमें से 3,563 स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस्ड एग्जाम के लिए क्वॉलिफाई किया, जो 21 मई को परीक्षा देंगे। इंजिनियरिंग सीट के लिए इस एंट्रेंस एग्जाम में नवोदय स्कूलों की सक्सेस रेट 36% रही है।

priyankajoshi
Published on: 5 May 2017 4:37 PM IST
जवाहर नवोदय विद्यालय के 3563 छात्र देंगे JEE ADVANCED 2017
X

नई दिल्ली : जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) के छात्रों ने इस बार ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) में बेहतर प्रदर्शन रहा है। जेएनवी के इन स्कूलों के 9,757 छात्रों ने जेईई मेन दिया था। इनमें से 3,563 स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस्ड एग्जाम के लिए क्वॉलिफाई किया, जो 21 मई को परीक्षा देंगे। इंजिनियरिंग सीट के लिए इस एंट्रेंस एग्जाम में नवोदय स्कूलों की सक्सेस रेट 36% रही है।

जेईई मेन करीब 12 लाख छात्रों ने दिया था, जिनमें से टॉप 2 लाख 21 हजार 427 कैंडिडेट्स जेईई (एडवांस्ड) में सफल हुए हैं। जेईई मेन की ऑल इंडिया रैंकिंग के आधार पर NIT, IIIT, गवर्नमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टिटूयट और सेल्फ फाइनेंस इंस्टिट्यूटंस समेत कुछ और इंस्टिट्यूट्स में दाखिले होंगे। जेईई एडवांस के आधार पर देशभर के IIT में एडमिशन होंगे।

छात्रों को मिली स्पेशल ट्रेनिंग

-देशभर में 594 जवाहर नवोदय विद्यालय हैं।

- इन सेंटर्स बूंदी, कोट्टायम, लखनऊ, हैदराबाद, सिलवासा, पुणे में बने का सक्सेस रेट 98 फीसदी रहा।

-JNV कोट्टायम के अभिलाष कर ने जेईई मेन में 360 में से 335 स्कोर कर ऑल इंडिया रैंक 23 हासिल की है।

-जिन 3563 छात्रों ने जेईई एडवांस के लिए क्वॉलिफाई किया है, उनमें से 504 छात्रों को 12 सेंटर्स में दो एनजीओ की मदद से स्कूलों में स्पेशल ट्रेनिंग दी गई।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story