TRENDING TAGS :
JEE Advance 2017: आंसर-की जारी, 11 जून को आएगा परीक्षा का रिजल्ट
नई दिल्ली: देशभर की आईआईटी में दाखिले के लिए ली जाने वाली परीक्षा जेईई एडवांस की आंसर-की जारी कर दी गई है। बता दें, कि 21 मई को देशभर में इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा में करीब 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स बैठे थे। दो शिफ्ट में ये परीक्षा हुई थी।
रविवार (04 जून) को इस परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट यानि Jeeadv.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। साथ ही आंसर-की पर एतराज भी जता सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट को 500 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। कोई भी स्टूडेंट्स केवल 6 जून शाम 5 बजे तक ही आंसर की पर अपनी आपत्ति व्यक्त कर सकता है। आपत्ति केवल ऑनलाइन मोड से ही स्वीकार की जाएगी।
इसी परीक्षा का रिजल्ट 11 जून को सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा। पेपर वन और टू में शामिल अभ्यर्थियों की ही ऑल इंडिया रैंक जारी की जाएगी।
Next Story