×

JEE Advanced 2017: आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट का रिजल्ट घोषित

ज्वॉइंट एंट्रेंस टेस्ट(JEE) एडवांस्ड 2017 आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT 2017) के परिणाम घोषित कर हो गे हैं। परीक्षा परिणाम जेईई एडवांस्ड 2017 की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर देखा जा सकता है।

priyankajoshi
Published on: 18 Jun 2017 8:36 PM IST
JEE Advanced 2017: आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट का रिजल्ट घोषित
X

नई दिल्ली: ज्वॉइंट एंट्रेंस टेस्ट(JEE) एडवांस्ड 2017 आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT 2017) के परिणाम घोषित कर हो गे हैं। परीक्षा परिणाम जेईई एडवांस्ड 2017 की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर देखा जा सकता है।

गौरतलब है कि इस परीक्षा के जरिए आईआईटी खड़गपुर में पांच वर्षीय बीआर्क कोर्स और आईआईटी रुड़की में पांच वर्षीय बीआर्क कोर्स में एडमिशन लिया जाता है। एएटी पास करने वाले छात्र ही इन दोनों इंस्टीट्यूट्स में संचालित बीआर्क कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। यह एग्जाम जेईई एडवांस्ड में पास होने वाले कैंडिडेट्स ही दे सकते हैं।

ऐसे करें चेक

-जेईई एडवांस्ड 2017 की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।

-अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें।

-Result for एएटी 2017 पर क्लिक करें।

-जेईई एडवांस्ड एएटी 2017 के लिए रजिस्ट्रेशन 11 जून से 12 जून शाम 5 बजे तक चले थे।

-परीक्षा 14 जून को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित हुई थी।

-एएटी 2017 में आवेदन करने के लिए जेईई (एडवांस्ड) क्वालिफाई करना जरूरी है।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story