×

JEE Advanced 2021: 3 अक्टूबर को होगी परीक्षा, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

JEE Advanced 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि जेईई एडवांस की परीक्षा 3 अक्टूबर (3 October) को आयोजित होने वाली है । इससे पहले कोरोना महामारी (coronavirus) को देखते हुए परीक्षा की डेट को आगे बढ़ा दिया गया था ।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 27 July 2021 9:52 AM IST (Updated on: 27 July 2021 9:57 AM IST)
Jee advanced 2021
X

Jee advanced 2021 परीक्षा की डेट जारी (फोटो : सोशल मीडिया ) 

JEE Advanced 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जेईई एडवांस (JEE Advanced ) की परीक्षा देने वालों के लिए बड़ी जानकारी दी है । उन्होंने बताया कि जेईई एडवांस की परीक्षा 3 अक्टूबर (3 October) को आयोजित होने वाली है । इससे पहले कोरोना महामारी (coronavirus) को देखते हुए परीक्षा की डेट को आगे बढ़ा दिया गया था । जिसके बाद अब अक्टूबर महीने में परीक्षा को आयोजित किया जाएगा । इस दौरान सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा ।

आपको बता दे, इस साल जेईई एडवांस परीक्षा दो पारियों में CBT मोड में कराई जाएगी । इस वर्ष जेईई एडवांस की परीक्षा कोरोना के चलते विदेशों में नहीं करवाई जा रही है । इसकी विस्तृत जानकारी जेईई एडवांस की साईट पर दे दी गई थी ।

इन विद्यार्थी को भी मिला मौका

इस वर्ष वो विद्यार्थी भी परीक्षा में बैठ पाएंगे जिनका पिछले साल 2020 में परीक्षा देने का लास्ट मौका था , लेकिन किसी कारण वो परीक्षा नहीं दे पाए । उन्हें इस साल एक और मौका मिला है. इस साल जेईई एडवांस 2021 परीक्षा में पिछले वर्षों से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं । क्योंकि जो विद्यार्थी जेईई-मेन की कटऑफ के आधार पर एडवांस परीक्षा में नहीं बैठ पाए थे , उन्हें इस साल मौका मिल रहा है परीक्षा में बैठने का ।

IIT खड़कपुर की ओर से आयोजित परीक्षा

बता दें, इस साल जेईई एडवांस परीक्षा IIT खड़कपुर की ओर से किया जा रहा है । जेईई एडवांस के लिए पहले पंजीकरण 7 जून से 14 जून तक कराया जा रहा था लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इसके आगे बढ़ा दिया गया था ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story