×

JEE Main 2017: रिजल्ट की घोषणा, एडवांस्ड के लिए 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू

सीबीएसई ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Main 2017) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिए है। जेईई परीक्षा सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से आयोजित की जाती हैं।

priyankajoshi
Published on: 27 April 2017 4:19 PM IST
JEE Main 2017: रिजल्ट की घोषणा, एडवांस्ड के लिए 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू
X

नई दिल्ली : सीबीएसई ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Main 2017) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिए है। जेईई परीक्षा सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से आयोजित की जाती हैं।

बता दें कि 5वीं JEE Main 2017 एग्जाम 2 अप्रैल को आयोजित हुई थी। यह 109 शहरों के 2000 सेंटर्स पर आयोजित हुई थी। जेईई मेन और एडवांस्ड में रैंक के आधार पर ही छात्रों के लिए NIT, IITs और अन्य केंद्र द्वारा टेक्न‍िकल इंस्टीट्यूट्स के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन मिलता है।

ऐसे करें चेक

-जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं।

-वेबसाइट के होम पेज पर Result Joint Entrance Examination (Main) 2017- With Rank के लिंक पर क्लिक करें।

-फिर अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर सबमिट करें।

-नया पेज खुलने पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालें।

-फिर उसे सब्मिट करे, रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा।

जेईई एडवांस :

-जेईई मेन 2017 के पेपर 1 में पॉजिटिव मार्क्स प्राप्त कर टॉप 2,20,000 उम्मीदवारों (सभी वर्गों के छात्रों सहित) में आने वालों को जेईई एडवांस 2017 के लिए योग्य होगा।

-जेईई के लिए 28 अप्रैल को सुबह 10 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।

-2 मई को शाम 5 बजे तक बिना विलंब किए फीस के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

-वहीं, विलंब शुल्क के साथ चार मई को शाम 5 बजे तक छात्र रजिस्ट्रेशन कर लें।

जेईई एडवांस परीक्षा 21 मई को

-जेईई एडवांस एक स्क्रीनिंग टेस्ट है जो कि देश की 23 आईआईटी में दाखिले के लिए लिया जाता है।

-इस परीक्षा के माध्यम से आईआईटी के बीटेक कोर्सेज में दाखिला मिलता है।

-जेईई एडवांस्ड के दो पेपर होंगे।

-पहला और दूसरा पेपर अंकों के आधार पर ही ऑल इंडिया रैंक जारी की जाएगी।

-एक पेपर में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का रिजल्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया जाएगा।

-पहले पेपर की परीक्षा 21 मई को सुबह 9 बजे से और दूसरे पेपर की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। -दोनों पेपर के प्रश्नों को हल करने के लिए तीन-तीन घंटे मिलेंगे।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story