TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

JEE MAIN फॉर्म में सुधार करने का मिलेगा अंतिम मौका, इस बात का रखे ध्यान

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से बीते साल 1 दिसंबर से शुरू हुई जेईई मेन 2017 की आवेदन प्रक्रिया मंगलवार (16 जनवरी) को खत्म हो गई। जेईई मेन की ऑफलाइन परीक्षा 2 अप्रैल और ऑनलाइन परीक्षा 8 और 9 अप्रैल को होनी है।

priyankajoshi
Published on: 17 Jan 2017 7:49 PM IST
JEE MAIN फॉर्म में सुधार करने का मिलेगा अंतिम मौका, इस बात का रखे ध्यान
X

नई दिल्ली : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से बीते साल 1 दिसंबर से शुरू हुई जेईई मेन 2017 की आवेदन प्रक्रिया मंगलवार (16 जनवरी) को खत्म हो गई। जेईई मेन की ऑफलाइन परीक्षा 2 अप्रैल और ऑनलाइन 8 और 9 अप्रैल को होनी है।

हालांकि, कैंडिडेट्स मंगलवार तक आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि समाप्त हो गई है।आवेदन प्रॉसेस के दौरान फॉर्म भरने में काफी आवेदकों ने गलतियां की हैं।

यह सुविधा 25 जनवरी से शुरू

-ऐसे में आवेदकों को सीबीएसई फॉर्म के ब्यौरे में गलती सुधारने का मौका दिया जा रहा है।

-यह सुविधा जेईई मेन की वेबसाइट पर 25 जनवरी से 3 फरवरी तक मिलेगी।

-सीबीएसई की ओर से जेईई मेन 2017 की परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया में देखा गया कि फॉर्म भरने में आवेदकों से कुछ गलतियां हो गई हैं।

-सीबीएसई ने कैंडिडेट्स को सलाह दी है कि वह जेईई मेन की वेबसाइट पर जाकर अपने ब्यौरे को जांच लें।

-अगर फॉर्म में कुछ अधूरा या गलतियां पाते हैं तो वह उसमें सुधार कर लें।

सुधार के लिए मिलेगा अंतिम मौका

-सुधार करने की सुविधा एक ही बार दी जाएगी और यही अंतिम अवसर होगा।

-सीबीएसई ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने ब्यौरे में परीक्षा के माध्यम ऑनलाइन से ऑफलाइन में बदलाव करने की अनुमति नहीं मिलेगी।

-बोर्ड का कहना है कि यह सुधार करने का अंतिम मौका है, आवेदक ध्यानपूर्वक सुधार करें।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story