TRENDING TAGS :
JEE MAIN ऑफलाइन एंट्रेंस टेस्ट 3 अप्रैल को, 30 जून तक आएंगे रिजल्ट
कानपुर : इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाले सीबीएसई ‘जेईई मेन’ एंट्रेंस टेस्ट का शिड्यूल जारी हो गया है। इसमें पेन और पेपर बेस्ड ऑफलाइन एंट्रेस टेस्ट 3 अप्रैल को होगा। कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन एंट्रेंंस टेस्ट 9 और 10 अप्रैल को कराया जाएगा। परीक्षार्थियों को सेंटर पर निर्धारित समय से पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
सीबीेएसई के मुताबिक शेड्यूल
-ऑफलाइन एंट्रेंस टेस्ट 3 अप्रैल को 9:30 से 12:30 बजे और 2 से 5 बजे तक होगा।
-ऑनलाइन एंट्रेस टेस्ट 9 और 10 अप्रैल को भी 9:30 से 12:30 बजे और 2 से 5 बजे तक होगा।
-'आंसर की' 18 से 22 अप्रैल तक मिलेगा।
-पेपर स्कोर 27 अप्रैल तक।
-ऑल इंडिया रैंक और रिजल्ट की घोषणा 30 जून से पहले होगी।
वेबसाइट से लें जानकारी
एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी सैंपल पेपर और सिलेबस के साथ जेईई मेन से संबंधित पूरी जानकारी www.cbsejeeexam 2016 वेबसाइट पर लॉग ऑन कर सकते है।