×

JEE MAINS 2025 LIVE:JEE MAINS 2025 के लिए नवंबर में शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें परीक्षा से जुड़ी पूरी डिटेल यहां

JEE MAINS 2025 LIVE: JEE MAINS 2025 परीक्षा के लिए नवम्बर ने शुरू पंजीकरण शुरू होंगे और परीक्षा तिथियां भी NTA द्वारा जारी की जाएगी

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 19 Oct 2024 11:30 AM IST
JEE MAINS 2025 LIVE:JEE MAINS 2025 के लिए नवंबर में शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें परीक्षा से जुड़ी पूरी डिटेल यहां
X

JEE MAINS 2025 LIVE: NTA द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) MAINS 2025 की परीक्षा तिथियां जल्द ही जारी कर दी जाएंगी I जो CANDIDATES JEE MAINS 2025 की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे इस परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी के लिए अधिकृत वेबसाइट jeemain.nta.nic .in से इनफार्मेशन ले सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) एनटीए परीक्षा कैलेंडर 2025 जल्द ही जारी कर सकता है I जिसमें आगामी NTA द्वारा कंडक्ट किये जाने वाले 2025 परीक्षा तिथियों की सभी सूचना होगी I

इस माह में शुरू हो सकते हैं पंजीकरण

JEE MAINS 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन NTA द्वारा नवंबर में शुरू होने की पूर्ण सम्भावना है I NTA इसके लिए अपनी अधिकृत वेबसाइट पर JEE MAINS 2025 से संबंधित इनफार्मेशन NEWS की स्क्रॉलिंग इनफार्मेशन लिंक जल्द ही जारी कर सकता है I इस इनफार्मेशन लोक पर JEE MAINS 2025 से संबंधित पंजीकरण तिथि, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, एडमिट कार्ड तिथि, परिणाम जैसे विवरण प्रमुखता से सम्मिलत होंगे.

2025 में वर्ग बी के वैकल्पिक प्रश्नो को हटाने का प्रावधान

JEE Mains 2025 परीक्षा दो सेशन में आयोजित होगी I प्रथम सत्र और द्वितीय सत्र इन दो स्तरों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा I हाल ही में NTA द्वारा JEE MAINS 2025 को लेकर एक अधिसूचना प्रकाशित की गयी थी जिसमें BE, BTECH के लिए पेपर 1 और BARCH और B प्लानिंग के लिए द्वितीय प्रश्नपत्र सहित JEE Mains 2025 के विषयों के वर्ग बी में वैकल्पिक प्रश्नो को हटाने का प्रावधान प्रस्तावित है ।

JEE MAINS 2025 प्रश्नो की संख्या

JEE MAINS 2025 परीक्षा पैटर्न के अनुसार इस बार प्रश्नों की कुल संख्या 75 होगी जबकि 2024 में वैकल्पिक प्रश्नो की कुल संख्या 90 थी I जो प्रश्न अनिवार्य रूप से 2025 में हल करने होंगे उनकी संख्या 75 होगी और 2024 में अनिवार्य रूप से हल किये जाने वाले प्रश्नो की संख्या भी 75 थी I वैकल्पिक प्रश्नो को हटा दिया गया है जबकि 2024 में 15 प्रश्न 5 खंडो से सुनिश्चित थे

JEE MAINS परीक्षा कितनी भाषा में होगी आयोजित

JEE MAINS 2025 13 भारतीय भाषाओं आयोजित होगी इसमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा का पेपर शामिल होगा । अभ्यर्थी सारणी अनुसार 2024 की तुलना में परीक्षा पैटर्न में हुए बदलावों को समझ सकते हैं.




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story