×

JEE MAIN 2025: JEE MAINS परीक्षा की जारी हुई गाइडलाइंस, देखें यहां

JEE MAIN 2025: JEE MAIN सेशन 1 परीक्षा 22 जनवरी से शुरू हो रही है एग्जाम से संबंधित दिशानिर्देश जारी हो चुके हैं

Garima Shukla
Published on: 20 Jan 2025 6:53 PM IST (Updated on: 20 Jan 2025 6:54 PM IST)
JEE MAIN 2025: JEE MAINS परीक्षा की जारी हुई गाइडलाइंस, देखें यहां
X

JEE MAIN 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा JEE MAIN 2025 प्रथम सत्र की परीक्षा 22 जनवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा के लिए जरूरी दिशानिर्देश जारी किये गए हैं I स्टूडेंट्स को परीक्षा से संबंधी दिशानिर्देश फॉलो करना जरूरी है। यदि निर्देशों को किसी भी परीक्षार्थी द्वारा नजरअंदाज किया जाता है तो ऐसे में कार्यवाई की जा सकती है या परीक्षा में शामिल होने वंचित किया जा सकता है। यदि कैंडिडेट्स इस मुश्किल से बचना चाहते हैं तो सभी नियमों को अनिवार्य तौर पर फॉलो करें

लागू है ड्रेस कोड

परीक्षा के लिए विशेष ड्रेसकोड लागू किया गया है I इस कोड को सभी अभ्यर्थी को मानना जरुरी है I परीक्षा के दिन जूते, फुल स्लीव शर्ट, बड़े बटन वाले कपड़े और गहरे रंग के कपड़े पहनकर न आने के निर्देश जारी किये गए हैं

एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र रखें साथ

जो भी कैंडिडेट्स JEE MAIN परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वे ध्यान रखें एडमिट कार्ड जरूर साथ रखें उसके साथ ही एक वैद्य पहचान पत्र साथ रखें जिससे कैंडिडेट्स की आईडी वेरिफिकेशन हो सके। प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

महिला अभ्यर्थी ये बात रखें ध्यान

जो भी महिला कैंडिडेट्स JEE MAINS परीक्षा में शामिल होंगी उन्हें जींस, सलवार सूट, कुर्ता, लंबी स्कर्ट, पतलून, टी-शर्ट, शर्ट ये ड्रेस कोड लागू की गयी है I महिला परीक्षार्थी ये कपड़े पहनकर परीक्षा दे सकती हैं। किसी भी तरह आभूषण पहनने से भी मनाही की गई है।

परीक्षा समय का रखें विशेष ध्यान

निर्देश दिया गया है अभ्यर्थी परीक्षा के समय का विशेष ध्यान रखें। परीक्षा केंद्र पर समय से पूर्व उपस्थिति दर्ज करनी अनिवार्य तौर पर जरूरी है । एक मिनट भी विलम्ब से आने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा I

समय पर पहुंचना है जरूरी

परीक्षा के लिए जो समय निर्धारित किया है उस अनुसार प्रथम पाली सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तथा द्वितीय पाली दोपहर 3:00 से शाम 6:00 बजे तक संचालित होगी । परीक्षार्थियों को केंद्र पर एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचने के नियम बनाये गए हैं I परीक्षा केंद्र का गेट निर्धारित अवधि के 30 मिनट पूर्व बंद कर हो जाएगा। प्रथम पाली में परीक्षा के 2 घंटे पूर्व रिपोर्टिंग टाइम निर्धारित है I इस अनुसार प्रथम पाली में सुबह 7:00 से 8:30 बजे तथा दूसरी पाली में दोपहर 1:00 से 2:30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story