×

JEE MAINS 2025 : जनवरी में हो सकती है JEE MAINS परीक्षा, जल्द ही जारी होगा EXAM SCHEDULE

JEE MAINS 2025: JEE MAINS 2025 परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही जारी हो सकता हैं इसकी आधिकारिक घोष्णा NTA द्वारा जल्द ही हो सकती हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 21 Oct 2024 10:35 AM IST (Updated on: 21 Oct 2024 10:42 AM IST)
JEE MAINS 2025 : जनवरी में हो सकती है JEE MAINS परीक्षा, जल्द ही जारी होगा EXAM SCHEDULE
X

JEE MAINS 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य 2025 JEE Main 2025 परीक्षा तिथियों का अनाउंसमेंट कर दिया जाएगा। जो कैंडिडेट JEE MAINS की परीक्षा देने के लिए सक्षम हैं वे आधिकारिक घोषणा के बाद NTA की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से JEE मुख्य परीक्षा कार्यक्रम के बारे में अपडेट ले सकेंगे.

जनवरी में हो सकता हैं JEE MAINS EXAM

JEE MAINS 2025 के लिए अधिकृत इनफार्मेशन के तहत JEE से संबंधित परीक्षा की समय-सीमा, पंजीकरण प्रक्रिया, योग्यता एवं आवेदन शुल्क संबंधित अन्य जानकारी प्रस्तुत की जाएगी। सम्भावना है JEE MAINS की परीक्षा जनवरी में आयोजित हो सकती है I पिछले वर्ष के परीक्षा कार्यक्रम पर नजर डालें तो इस बार भी जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में JEE MAINS 2025 का एग्जाम हो सकता हैं

इस बार JEE MAINS में नहीं होंगे वैकल्पिक विषय

इस बार JEE MAINS के पाठ्यक्रम में भी बदलाव किया गया है I जारी निर्देशों के अनुसार JEE Main 2025 के सभी विषयों के वर्ग बी से वैकल्पिक प्रश्नों को हटा दिया गया है I यह परिवर्तन बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE) और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech) के प्रथम प्रश्नपत्र और बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर .BArch और बैचलर ऑफ प्लानिंग -BPlanning के द्वितीय प्रश्नपत्र से संबंधित है I

NTA की तरफ से जारी होंगे अनिवार्य दिशा निर्देश

JEE MAINS 2025 में आवेदन करने के लिए जो दिशा निर्देश जारी किये जाएंगे उसमें इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स, फोटो साइन कैसे और किस आकार में अपलोड करना है इसकी भी पूरी सूचना दी जाएगी. JEE MAINS के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने भी जरुरी हैंI जो कैंडिडेट्स JEE माईनस में शामिल होंगे वही JEE एडवांस में शामिल होने के लिए योग्य अभ्यर्थी माने जाएंगे




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story