TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

JEE MAINS 2025: JEE MAINS के लिए जनवरी में होंगे पंजीकरण , NTA ने जारी किए दिशानिर्देश

JEE MAINS 2025: JEE MAINS के लिए कैंडिडेट्स आगामी जनवरी से आवेदन कर सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 30 Oct 2024 3:21 PM IST (Updated on: 30 Oct 2024 3:23 PM IST)
JEE MAINS 2025: JEE MAINS के लिए जनवरी में होंगे पंजीकरण , NTA ने जारी किए दिशानिर्देश
X

JEE MAINS 2025: जेईई मेन 2025 सत्र-1 के लिए पंजीकरण 31 जनवरी से शुरू हो जाएंगे. परीक्षा के लिए NTA ने सत्र-2 के लिए भी परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। JEE मेन सत्र 1 परीक्षा 22 से 31 जनवरी, 2025 के मध्य आयोजित होगी । ये परीक्षा दो शिफ्ट्स में होंगी और 3 घंटे के लिए संचालित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा 2 दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक सम्पन्न की जाएगी।

JEE मेन 2025 की परीक्षा पद्धति में कुछ जरूरी परिवर्तन किया है। JEE section B में स्टूडेंट्स के लिए कोई भी विकल्प नहीं होंगे। सेक्शन B में 10 प्रश्न किए गए थे, जिसमें से 5 प्रश्नों को हल किया जाना है। अब सेक्शन B में हर विषय में सिर्फ 5 ही प्रश्न होंगे और सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है ।

JEE MAINS के लिए NTA ने दिए निर्देश

NTA ने स्टूडेंट्स के लिए निर्देश जरी करते हुए कहा है कि आवेदन पत्र सिर्फ एक ही बार भरे जाएंगे। यदि दो फॉर्म भरकर पंजीकरण भरते हैं, तो आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। ऐसा करने में यदि कोई त्रुटि रह जाती तो अभ्यर्थी को सुधार करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थी दो फॉर्म भरने की भूल बिल्कुल न करें।

समान अंक वाले अभ्यर्थी पर विचार नहीं किया जाएगा

अब से समान स्कोर वाले अभ्यर्थी को रैंक प्रदान करते समय आयु पर विचार नहीं किया जाएगा। यदि कैंडिडेट्स का प्रदर्शन समान है, तो उन्हें समान रैंक प्रदान की जाएगी। समान अंक वाले अभ्यर्थी के बीच बराबरी की स्थिति में होंगे उनके मैथ्स में अधिक अंक होंगे और उच्च रैंक प्रदान की जाएगी। यदि गणित में भी अंक समान हैं, तो भौतिकी में उच्च अंक पर विचार निश्चित तौर पर किया जाएगा साथ ही केमिस्ट्री में भी बेहतर अंक प्रदान किये जाएंगे।

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story