×

Jee Mains Exam: JEE MAINS परीक्षा 22 से 30 जनवरी को होगी, ऐसे करें अप्लाई

JEE Mains Exam: Jee mains परीक्षा के लिए जनवरी में आयोजन होगा अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से

Garima Shukla
Published on: 9 Feb 2025 10:26 AM IST
Jee Mains Exam: JEE MAINS परीक्षा 22 से 30 जनवरी को होगी, ऐसे करें अप्लाई
X

NTA Jee Mains Exam: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा जेईई मेन 2025 प्रथम सत्र की परीक्षा का आयोजन 22 से लेकर 30 जनवरी तक किया गया था। परीक्षा संपन्न होने के बाद अब परीक्षार्थियों का परिणाम जल्द ही पूरा होने वाला है। एनटीए द्वारा JEE Main Session प्रथम सत्र की घोषणा 12 फरवरी 2025 तक कर दी जाएगी।

इस अधिकृत वेबसाइट से करें आवेदन

परिणाम ऑनलाइन माध्यम से एनटीए द्वारा अधिकृत वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से प्रकाशित किया जायेगा। अभ्यर्थी वेबसाइट पर लॉग इन डिटेल दर्ज करके स्कोरकार्ड चेक करने के साथ ही परिणाम डाउनलोड कर सकेंगेI

परिणाम के साथ कटऑफ भी होगा जारी

जेईई मेन रिजल्ट घोषित होने के साथ ही एनटीए द्वारा कटऑफ मार्क्स भी घोषित कर दिए जाएंगे। जो स्टूडेंट्स निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनको रैंक के अनुसार प्रवेश दिए जाएंगे । जेईई मेन में टॉप 2.5 लाख रैंक पाने वाले स्टूडेंट्स जेईई एडवांस परीक्षा में हिस्सा ले सकेंगे।

स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के क्या हैं जरूरी चरण

जेईई मेन रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पूर्व अधिकृत वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करना होगा।

वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट से सम्बंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।

मांगी गई डिटेल (एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ) दर्ज करके सबमिट करनी होगी।

इसके बाद स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे।

जेईई मेन परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होते हैं

जेईई मेन परीक्षा में शामिल होने के लिए, उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, राष्ट्रीयता, और ज़रूरी अंक जैसे मानदंडों को पूरा करना होता है.

जेईई मेन परीक्षा में शामिल होने के लिए, उम्मीदवार लगातार तीन साल तक परीक्षा दे सकते हैं.

जेईई मेन परीक्षा के ज़रिए, अभ्यर्थी को आईआईटी में प्रवेश नहीं मिलता.

जेईई मेन परीक्षा के ज़रिए, कैंडिडेट को एनआईटी, आईआईआईटी, सीएफ़टीआई, और कई अन्य प्रमुख कॉलेजों में एडमिशन मिलता है.

जेईई मेन परीक्षा के ज़रिए, कैंडिडेट्स को सरकारी नौकरी पाने का मौका मिलता है.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story