×

JEE MAINS 2024: JEE MAINS परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, 28 october है अंतिम तिथि

JEE MAIN 2024: JEE Mains की परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी आवेदन करने के लिए विशेष निर्देश को फॉलो करना जरूरी है

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 3 Nov 2024 11:38 AM IST
JEE MAINS 2024: JEE MAINS परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, 28 october है अंतिम तिथि
X

Jee Mains 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा 28 अक्टूबर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन JEE MAIN 2025 मे पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जेईई मेन रजिस्ट्रेशन लिंक 2025 को नई आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया है, जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा मे शामिल होना चाहते हैं उन्हें उपरोक्त लिंक से पंजीकरण करना होगा.दोनों ही सत्रों के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.

ये है परीक्षा तिथि

JEE MAINS की परीक्षा 22 से 31 जनवरी तक संचालित होंगी. 21 नवंबर से JEE MAINS परीक्षा में पंजीकरन की अंतिम तिथि है, कैंडिडेट्स आवेदन करते समय अधिकृत वेबसाइट से जानकारी अवश्य लें. NTA द्वारा दोनों ही सत्रों के लिए परीक्षा सिलेबस जारी कर दिया गया है. कोर्स को हल्का किया गया है और वैकल्पिक प्रश्नों को हटा दिया गया है.

ट्राई ब्रेकिंग नियम में बदलाव

परीक्षा के लिए जारी ट्राई ब्रेकिंग नियम मे भी बदलाव किया गया है और एटेम्पट संबंधी कुछ जरूरी बदलाव भी jee mains की परीक्षा के लिए किया गया है.Jee mains आईआईटी, एनआईटी और अन्य कॉलेजों में बीई, बीटेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होती है ये परीक्षा दो पालियों में होगी.

13 भाषाओं मे होंगी JEE Mains परीक्षा

परीक्षा jee mains 13 भारतीय भाषाओं में सम्पन्न की जाएगी. जिन भाषाओं मे एग्जाम होगा उसमें असम, बंगाली, गुजराती, कन्नड़,मलयालम, उड़िया, मराठी,पंजाबी, तमिल, तेलगु और उर्दू शामिल है.

इतने केंद्र में होगी परीक्षा

इस वर्ष कुल 284 केंद्र मे ही परीक्षा आयोजित होंगी जिसमें से इंटरनेशनल सेंटर्स की संख्या घटाकर 24 से 14 कर दी गयी है.पहले ये परीक्षा केंद्र 300 निर्धारित किये गए थे.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story