TRENDING TAGS :
Jee mains 2025: jee mains में रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन, ये रही प्रक्रिया
Jee mains : jee mains के लिए कैंडिडेट्स पंजीकरण आज शाम तक ही कर सकते हैं.
नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की तरफ जेईई मेन 2025 जनवरी सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से JEE MAIns परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. Jee mains के लिए शुल्क की प्रक्रिया 11.50 बजे तक संचालित रहेगा.
ऑनलाइन होंगे रजिस्ट्रेशन
JEE mains 2025 सेशन 1 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर, 2024 तय की गयी है. पंजीकरण के लिए विंडो 27 नवंबर तक ओपन रहेगी.
रजिस्ट्रेशन करने के लिए दर्ज करें ये डिटेल्स
जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। पेपर I, पेपर 2A और पेपर 2B. 3 घंटे में आयोजित किए जाएंगे और बी.आर्क और बी. प्लानिंग (दोनों) 3 घंटे 30 मिनट के लिए आयोजित किए.पेपर I, पेपर 2A और पेपर 2B 3 घंटे में आयोजित किए जाएंगे और बी.आर्क और बी. प्लानिंग (दोनों) 3 घंटे 30 मिनट के लिए संचालित होंगी.प्रथम पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।Jee mains की परीक्षा जनवरी 2025 के पहले हफ्ते तक जारी हो जाएगी, और प्रवेश पत्र परीक्षा की वास्तविक तिथि से तीन दिन पूर्व घोषित होंगे.
जो भी अभ्यर्थी इस jee परीक्षा में शामिल होना चाह रहे हैं वे अभी से ही परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं इसमें जटिल प्रश्न अधिक पूछे जाते हैं तो कैंडिडेट्स को अभी से अपने परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.. इसमें तार्किक प्रश्न अधिक होते है इसलिए जटिल प्रश्नों के लिए प्रैक्टिस अधिक करें.
प्रैक्टिस के साथ ही साथ कंडिडेट्स मॉक टेस्ट के बारे में भी बहतर जानकारी ले सकते हैं.
.