×

Jee Mains 2024: JEE Mains के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, ये है आवेदन प्रक्रिया

Jee Mains: Jee mains के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है कैंडिडेट्स अधिकृत website से आवेदन कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 20 Nov 2024 9:46 AM IST
Jee Mains 2024: JEE Mains के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, ये है आवेदन प्रक्रिया
X

Jee Mains 2025: JEE Main 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो भी कैंडिडेट्स अप्लाई करना चाहते हैं वे 22 नवंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं ।Jee mains एग्जाम के लिए शहरों के चयन की सूची भी शामिल है. इसके अतिरिक्त अन्य कई ऐसी जरूरी जानकारी जिन्हें कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र में अपने साथ रखना होगा।

इन तारीखों में करें आवेदन

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी NTA द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जेईई मेन जनवरी सत्र-1 के लिए आवेदन की समय सीमा सीमित रखी गयी है. फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर, 2024 निर्धारित की गयी है। कैंडिडेट्स 26 नवंबर से 27 नवंबर, 2024 तक फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।

इस तिथि को होंगी परीक्षा

NTA के अनुसार JEE मेन्स 2025 परीक्षा 22 से 31 जनवरी 2025 तक संचालित होगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से 3 दिन पूर्व प्रकाशित किए जाएंगे। वहीं JEE Mains का परीक्षा परिणाम 12 फरवरी 2025 तक घोषित होंगे ।

जेईई मेन्स के बारे में

JEE (mains) में दो प्रश्नपत्र शामिल हैं। प्रथम प्रश्नपत्र (बीई/बीटेक) एनआईटीएस, आईआईआईटी, अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई), राज्य सरकारों द्वारा वित्तपोषित/मान्यता प्राप्त संस्थानों/विश्वविद्यालयों में स्नातक इंजीनियरिंग कार्यक्रमों (बीई/बीटेक) में प्रवेश के लिए आयोजित होता है, जेईई (एडवांस्ड) के लिए एक पात्रता परीक्षा भी है, जो आईआईटी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। JEE Mains का द्वितीय प्रश्नपत्र बीआर्क और बीप्लानिंग कोर्स से संबंधित है

13 भाषाओं में होगा आयोजन

Jee mains परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाएगा-

अंग्रेजी

हिंदी

असमिया

बंगाली

गुजराती

कन्नड़

मलयालम

मराठी

ओडिया

पंजाबी

तमिल

तेलुगु

उर्दू

शहरों का चयन कैसे होगा

कैंडिडेट्स को NTA के अनुसार परीक्षा शहरों का विकल्प दिया जाएगा।

विदेश में परीक्षा केंद्र उन्ही शहरों में स्थापित किए होंगे जहां कैंडिडेट्स की संख्या अधिक होगी। विदेश से संबंधित अभ्यर्थी NTA द्वारा परीक्षा केंद्र के किसी भी नजदीकी देश के शहर या अपनी पसंद के अनुसार भारत के किसी भी शहर में विकल्प भरने का निर्णय लिया है। NTA द्वारा परीक्षा शहरों में से कोई एक परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा, ये परीक्षा केंद्र कैंडिडेट्स के ऑप्शन पर निर्भर करता है.

यदि कोई कैंडिडेट्स जनवरी के लिए आवेदन करना भूल गए हैं वे अप्रैल माह जेईई (मेन्स) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं. Nta परीक्षा के लिए जो तिथि दी गयी है उसमें कोई बदलाव नहीं किया जायेगा ।कैंडिडेट्स को अपनी सभी detail सावधानीपूर्वक भरनी होंगी.

ऐसे करें आवेदन

कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट jeemain.nta.nic.in. पर विजिट करें ।

कैंडिडेट्स जेईई (मुख्य) – 2025 सत्र -1 रजिस्टर पर विजिट करें। कैंडिडेटट्स अपनी डिटेल्स भरें और फॉर्म जमा करें।इस detail की कैंडिडेट्स फॉर्म निकल कर रख लें. परीक्षा शहर से जुडी एग्जामिनेशन स्लिप जनवरी 2025 के प्रथम सप्ताह तक उपलब्ध होगी और प्रवेश पत्र परीक्षा की डेट से तीन दिन पूर्व वेबसाइट पर मिलेगा ।




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story