×

Jharkhand 12th Arts Result 2017: 17 से 20 जून के बीच आ सकता है परिणाम

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) जैक बोर्ड इंटरमीडिएट आर्ट्स का परिणाम 17 से 20 जून के बीच किसी भी तिथि में घोषित किया जा सकता है। स्टूडेंट्स झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ऑफिशियल वेबसाइट Jac.nic.in पर भी नतीजे चेक कर सकते है।

priyankajoshi
Published on: 16 Jun 2017 2:22 PM GMT
Jharkhand 12th Arts Result 2017: 17 से 20 जून के बीच आ सकता है परिणाम
X

नई दिल्ली : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) जैक बोर्ड इंटरमीडिएट आर्ट्स का परिणाम 17 से 20 जून के बीच किसी भी तिथि में घोषित किया जा सकता है। स्टूडेंट्स झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ऑफिशियल वेबसाइट Jac.nic.in पर भी नतीजे चेक कर सकते है।

दरअसल, स्टूडेंट्स कंफ्यूज हैं कि रिजल्ट कब जारी होगा। कही जगह बताया जा रहा है कि रिजल्ट शुक्रवार (16 जून) को जारी हो रहा है। लेकिन बोर्ड सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को रिजल्ट जारी नहीं हो रहा है।

रिजल्ट को लेकर काम जारी

-जैक अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने कहा है कि जैक को बुधवार तक परीक्षाफल की प्रतियां नहीं मिली थी।

-पहले 15 जून को परिणाम प्रकाशित होने की संभावना जताई गई थी।

-इसके बाद जैक कोशिश में है कि 17 से 20 जून तक रिजल्ट का प्रकाशन कर दिया जाए।

-वहीं जैक कार्यालय में कर्मचारी नतीजों की तैयारियों में लगातार जुटे हुए हैं।

-ऑफिस में देर रात तक रिजल्ट को लेकर काम चल रहा है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story