TRENDING TAGS :
JIPMAT Result 2024: जिपमैट रिजल्टexams.nta.ac.in पर जारी, डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
6 जून को आयोजित जिपमैट परीक्षा में कुल 10,115 छात्र उपस्थित हुए थे। परीक्षा 73 शहरों में 101 केंद्रों (भारत के बाहर 2 शहर दुबई और काठमांडू) में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी।
JIPMAT 2024 का परीक्षा परिणाम: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने जॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट टेस्ट (JIPMAT) 2024 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। जिपमैट 2024 में शामिल कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट jipmat.nta.ac.in पर अपना परीक्षा परिणाम चेक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। जिपमैट रिजल्ट ऑनलाइन मोड में जारी किया गया है।JIPMAT रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को लॉगिन क्रेडेंशियल में आवेदन संख्या और पासवर्ड / जन्म तिथि दर्ज करके अपना JIPMAT परीक्षा परिणाम 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।
73 शहरों में 101 केंद्रों आयोजित हुई थी परीक्षा
इस बार जिपमैट परीक्षा का आयोजन काफी बड़े स्तर पर किया गया था. ये परीक्षा साल में एक बार आयोजित होती है अबकी बार ये परीक्षा 6 जून को आयोजित किया गया था, जिसमें कुल 10,115 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। परीक्षा 73 शहरों में 101 केंद्रों (भारत के बाहर 2 शहर दुबई और काठमांडू) में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में सम्पन्न की गई थी।
JIPMAT 2024: स्कोरकार्ड डिटेल
JIPMAT 2024 के स्कोरकार्ड में स्टूडेंट के नाम, रोल नंबर, श्रेणी और JIPMAT परीक्षा के बारे में अधिक विवरण जैसे स्कोर और प्रतिशत के बारे में विस्तृत तौर पर दिया गया है। JIPMAT परीक्षा 2024 रिजल्ट घोषित होने के बाद, IIM जम्मू और IIM बोधगया व्यक्तिगत JIPMAT परिणाम 2024 कटऑफ के बेस पर शॉर्टलिस्टिंग शुरू करेंगे।
JIPMAT 2024: परीक्षा परिणाम डाउनलोड की प्रक्रिया
सबसे पहले कैंडिडेट NTA JIPMAT 2024 की अधिकृत वेबसाइट - https://exams.nta.ac.in/JIPMAT/ पर जाएं।
फिर वेबपेज पर पहुंचने के बाद JIPMAT 2024 स्कोर लिंक ढूंढें और क्लिक करें।
JIPMAT 2024 लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे आवेदन संख्या, पासवर्ड और सुरक्षा कोड भरें ।
इसके बाद JIPMAT परिणाम परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
कैंडिडेट JIPMAT 2024 परिणाम चेक करें और डाउनलोड करें।
JIPMAT स्कोरकार्ड को पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड करने के लिए सेव बटन के विकप पर क्लिक करें।
JIPMAT 2024 परीक्षा परिणाम का फाइनल प्रिंटआउट लें।