×

JMI BTech Entrance Exam Results 2017: अब 3 जुलाई को जारी होंगे परिणाम

जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) बीटेक एंट्रेंस एग्जाम 2017 के रिजल्ट 3 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। पहले यह परीक्षा के नतीजे 30 जून को घोषित होना था। जेएमआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि कुछ कारणों से बीटेक कोर्सेज में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम के परिणाम 30 जून, 2017 को जारी नहीं किए जा सके। अब रिजल्ट का ऐलान 3 जुलाई को किया जाएगा।

priyankajoshi
Published on: 2 July 2017 3:13 PM GMT
JMI BTech Entrance Exam Results 2017: अब 3 जुलाई को जारी होंगे परिणाम
X

नई दिल्ली : जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) बीटेक एंट्रेंस एग्जाम 2017 के रिजल्ट 3 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। पहले यह परीक्षा के नतीजे 30 जून को घोषित होना था। जेएमआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि कुछ कारणों से बीटेक कोर्सेज में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम के परिणाम 30 जून, 2017 को जारी नहीं किए जा सके। अब रिजल्ट का ऐलान 3 जुलाई को किया जाएगा।

इससे पहले जामिया ने प्रवेश परीक्षाएं देने वाले सभी कैंडिडेट्स का स्कोर कार्ड जारी किया। जेएमआई के ऑफिस ऑफ एग्जामिनेशन कंट्रोलर ने जेईई मेंस, नीट और अन्य राष्ट्रीय स्तरीय प्रवेश परीक्षाओं की तर्ज पर ये स्कोर कार्ड जारी करके अपने यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षाओं को भी पूरी तरह पारदर्शी बनाया है।

अहम जानकारियां शामिल

स्कोर कार्ड में एंट्रेंस एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स की अहम जानकारियों को शामिल किया गया है। इसमें कैंडिडेट्स का फोटोग्राफ, व्यक्तिगत जानकारियां, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में पाए गए अंकों को उपलब्ध कराया गया है।

ऐसे करें चेक

-रिजल्ट का ऐलान होने पर छात्र jmi.ac.in वेबसाइट के होमपेज पर लाल रंग में फ्लैश हो रहे click to Check the Admission Result के लिंक पर क्लिक करें।

-नई विंडो खुलने पर अपने सत्र, प्रोग्राम कैटेगरी और कोर्स का सेलेक्शन करें।

-इसके बाद सर्च पर क्लिक करें।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story