×

JNU में मई-जून के बजाय अब दिसंबर में होगा एंट्रेंस एग्जाम

हरलाल लाल नेहरु यूनिवर्सिटी (JNU) शैक्षणिक सत्र 2018-19 के तहत एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा मई-जून में नहीं, बल्कि दिसंबर में आयोजित किया जाएगा। जेएनयू प्रबंधन ने दिसंबर में एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करने के लिए कमेटी भी गठित कर दी है, जोकि सेंटर, परीक्षा प्रकिया आदि का कामकाज दिखेगी।

priyankajoshi
Published on: 24 May 2017 6:53 PM IST
JNU में मई-जून के बजाय अब दिसंबर में होगा एंट्रेंस एग्जाम
X

नई दिल्ली: जवाहरलाल लाल नेहरु यूनिवर्सिटी (JNU) शैक्षणिक सत्र 2018-19 के तहत एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा मई-जून में नहीं, बल्कि दिसंबर में आयोजित किया जाएगा। जेएनयू प्रबंधन ने दिसंबर में एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करने के लिए कमेटी भी गठित कर दी है, जोकि सेंटर, परीक्षा प्रकिया आदि का कामकाज देखेगी।

ये भी पढ़ें... DU ने अफ्रीकी छात्रों के एडमिशन के लिए बढ़ाई रजिस्ट्रेशन डेट

साल 2015 में छात्रों ने की थी मांग

कुलपति प्रो. एम जगदीश कुमार के अनुसार, साल 2015 से छात्रों की मांग थी कि एडमिशन के लिए एंट्रेंस एंजाम मई-जून की बजाय दिसंबर में आयोजित की जानी चाहिए। हालांकि, दो साल के बाद भी एंट्रेंस एग्जाम में बदलाव पर निर्णय नहीं हो सका था।

ये भी पढ़ें... DU में कम अंकों के कारण नहीं मिल रहा एडमिशन, तो यहां ले सकते है दाखिला

प्रतियोगी परीक्षाओं की वजह से छात्रों को परेशानी

-इस बार स्टेंडिंग काउंसिल की बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद अकेडमिक काउंसिल में भी इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।

-दिसंबर 2017 में आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए सोमवार (22 मई) को एक कमेटी भी गठित कर दी गई है।

-कुलपति ने कह कि मई-जून माह में गर्मी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के कारण छात्रों को दिक्कत होती है।

ये भी पढ़ें... DU ADMISSION 2017: स्पोर्ट्स कोटे का वेटेज 50% से बढ़ाकर 60% बढ़ा

दिसंबर में छात्रों के लिए आसानी

-दिसंबर महीने में मौसम अच्छा होने के कारण छात्र आराम से परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

-क्योंकि इन दिनों छात्रों पर प्रतियोगी परीक्षाओं का बोझ भी नहीं रहता है।

-कुलपति के अनुसार, दिसंबर में परीक्षा आयोजित करने के लिए छात्रों समेत फैकल्टी की भी राय ली जाएगी।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story