×

Navodaya vidyalay cut off : जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए चाहिए तय अंक? कट ऑफ मार्क्स जानें

JNVST CUT OFF : जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिए एक विशेष कट ऑफ जारी किया गया है अभ्यर्थी विद्यालय द्वारा निर्देशित तय मानक देख सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 10 Jan 2025 11:29 AM IST
Navodaya vidyalay cut off : जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए चाहिए तय अंक? कट ऑफ मार्क्स जानें
X

Navodaya vidyalay Cut Off : नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6, 8, 9 और 11 में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय JNVST चयन परीक्षा (जेएनवीएसटी) संचालित होती है। जवाहर नवोदय विद्यालयों की इस चयन परीक्षा में जो भी कैंडिडेट्स योग्य पाए जाते हैं उनके लिए एक विशेष कट ऑफ जारी होती है. इस कट ऑफ का एक विशेष मानक होता है.

स्टूडेंट्स के प्रदर्शन के अनुसार रिलीज होंगे कट ऑफ अंक

नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में जो कैंडिडेट्स सफल होंगे उन स्टूडेंट के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए एनवीएस कट ऑफ अंक रिलीज किए जाते हैं। जो भी स्टूडेंट्स नवोदय विद्यालय समिति के कट ऑफ अंक उत्तीर्ण कर लेंगे, वे मेरिट सूची में शामिल होंगे.

हर वर्ग के लिए अलग अलग मानक

जेएनवीएसटी परिणाम 2024 कटऑफ कक्षा अनुसार विभिन्न स्तर पर जारी होते हैं. नवोदय कक्षा 6 के लिए संभावित जो भी कटऑफ अंक होगी वे सभी स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग तय होंगे.

नवोदय विद्यालय के लिए ये है योग्यता

JNVST 2025 कक्षा 6 के लिए योग्यता का जो मानक है उसके अनुसार 9 से 13 वर्ष के मध्य आयु तय की गयी है।कक्षा 9 के लिए स्टूडेंट्स की उम्र 13 से 16 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.

आवेदकों को सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल से 8वीं कक्षा पूरी करनी जरूरी है ।.

कक्षा 11 के लिए जो भी कैंडिडेट्स की उम्र होगी वो 14 से 18 वर्ष तक निर्धारित की गयी है

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से अभ्यर्थी के पास 10वीं कक्षा की योग्यता होनी अनिवार्य रूप से जरूरी है।

ये है सीटों के अनुसार तय प्रतिशत

JNVST द्वारा 75% सीटें ग्रामीण क्षेत्रों से चुने गए स्टूडेंट्स द्वारा भरी जाएंगी और शेष सीटें अन्य प्रतिशतनांक के तौर पर भरी जाएंगी.

जिले में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कैंडिडेट्स के लिए उनकी जनसंख्या के अनुपात में सीटों के आरक्षण का प्रावधान है, 1/3 सीटें गर्ल्स स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व की गयी हैं.

दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए 3% सीटें आरक्षित की गयी हैं.

वर्ग और जाति के अनुसार cut off का प्रतिशत

नवोदय विद्यालयों द्वारा लड़कियों (42%) के साथ-साथ एससी (24%), एसटी (20%) और ओबीसी (39%) बच्चों के नामांकन का औसत तय किया गया है. हाल के वर्षों में नवोदय विद्यालयों में लड़कियों (42%) के साथ-साथ एससी (24%), एसटी (20%) और ओबीसी (39 % ) में नामांकन की वृद्धि आँकी गयी है



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story