×

20 अगस्त को पटना में लगेगा जॉब कैम्प, इन पदों पर मिलेगी नौकरी, जल्द करें आवेदन

Shivakant Shukla
Published on: 19 Aug 2018 11:33 AM IST
20 अगस्त को पटना में लगेगा जॉब कैम्प, इन पदों पर मिलेगी नौकरी, जल्द करें आवेदन
X

बिहार: पटना श्रम संसाधन विभाग 8वीं से 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध करा रहा है। 20 अगस्त को नियोजन भवन में जॉब कैम्प लगेगा। वेबसाइट www.ncs.gov.in पर जॉब सीकर के रूप में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद बेरोजगार अभ्यर्थी इस कैम्प में शामिल हो सकते हैं।

विभाग की सहायक निदेशक प्रियंका कुमारी ने बताया कि आईकॉन ग्लोबल एचआर प्राइवेट लिमिटेड रोजगार देगी। सहायक, स्टाफ नर्स, एक्सरे टेक्नीशियन, लैब टेक्निशयन आदि पदों के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के बाद अभ्यर्थी कैम्प में शामिल हो सकते हैं। इन पदों पर छह माह पर काम कर चुके युवाओं को वरीयता दी जाएगी।

सुबह 10 बजे से कैंप शुरू होगा। चयनित आवेदकों को 10 से 15 हजार मासिक मिलेंगे।

आवेदकों के लिए प्रारम्भिक अंग्रेजी का ज्ञान जरूरी है। आवेदकों को जॉब कैम्प में शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की छाया प्रति, परिचय पत्र की छाया प्रति और पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ आना होगा। नि:शुल्क प्रवेश की सुविधा है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story