TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

KGMU में 94 टीचिंग स्टाफ की निकली वैकेंसी, 31 मार्च तक करें आवेदन

Admin
Published on: 14 March 2016 3:30 PM IST
KGMU में 94 टीचिंग स्टाफ की निकली वैकेंसी, 31 मार्च तक करें आवेदन
X

लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (KGMU) में टीचिंग पोजीशन में 94 पदों पर वैकेंसी निकली है। ये पोस्ट असोसिएट/असिस्टेंट प्रोफेसर के हैं। इनके लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है। इन वैकेंसी में ओबेसी/एससी/एसटी कैंडिडेट्स को नियमानुसार रिजर्वेशन मिलेगा।

प्रोफेसर – 6 पद

मेडिकल गैस्ट्रोइंटेरॉलजी- 1 पद

मेडिकल ओकॉलजी – 1 पद

नेफ्रॉलजी– 1 पद

पीएमआर – 1 पद

ट्रांसप्यूजन मेडिसीन-1 पद

ट्राॅमा सर्जरी– 1 पद

क्वालिफिकेशन– अकेडमिक/एजुकेशनल क्वालिफिकेशन एमसीआई नॉम्स के अनुसार

प्रोफेसर के लिए– प्रोफेसर जूनियर ग्रेड/आडिशनल प्रोफेसर के तौर पर 4 साल या पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद 13 साल का एक्सपीरियंस।

प्रोफेसर जूनियर ग्रेड/ आडिशन प्रोफेसर के लिए– असोसिएट प्रोफेसर के तौर पर 3 साल या पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद 10 साल का एक्सपीरियंस।

असोसिएट प्रोफेसर– 4 पद

हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन– 1 पद

मेडिकल ओकॉलजी– 1 पद

नेफ्रॉलजी- 1 पद

न्यूक्लियर मेडिसिन– 1 पद

क्वालिफिकेशन – अकेडमिक/एजुकेशनल क्वालिफिकेशन एमसीआई नॉम्स के अनुसार, असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर 3 साल का एक्सपीरियंस।

असिस्टेंट प्रोफेसर– 84 पद (81+3 बैकलॉग)

क्वालिफिकेशन– अकेडमिक/ एजुकेशनल क्वालिफिकेशन एमसीआई नॉम्स के अनुसार

मेडिकल कैंडिडेट्स– क्वालिफाइड पीजी के बाद संबंधित सब्जेक्ट में 3 साल का टीचिंग और रिसर्च एक्सपीरियंस।

सुपर-स्पेशलिस्ट कैंडिडेट्स– डीएम/एमसीएच (तीन साल)

एज लिमिट– एमसीआई नॉम्स के अनुसार

सिलेक्शन प्रॉसेस– इंटरव्यू

अप्लीकेशन फीस– 5000 रुपए, ओबीसी/एससी के लिए 3000 रुपए पेमेंट ऑनलाइन मोड से करें।

केजीएमयू अकाउंट नंबर : 50207862810

NEFT कोड : ALLA0211028 (इलाहाबाद बैंक) में होगा।

ऐसे करें अप्लाई– वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देखें। आवेदन ऑनलाइन एप्लीकेशन फिल करके उसके साथ मांगे गए डॉक्यूमेंट्स और स्कैंड कॉपी अटैच कर एप्लिकेशन फीस सबमिट करें। फॉर्म का प्रिंट फ्यूचर रिफ्रेंस के लिए रख लें।

क्वैरीज़ के लिए इस नंबर पर संपर्क करें- 0522-2258365

वाइस चांसलर ईमेल आईडी – vc@kgmcindia.edu



\
Admin

Admin

Next Story