TRENDING TAGS :
JoSAA Counselling 2022: राउंड-2 सीट अलॉटमेंट के नतीजे आज
JoSAA Counselling 2022: जो उम्मीदवार एनआईटी या आईआईटी में प्रवेश के लिए आवेदन किये हैं, वे अपना रिजल्ट जोसा की ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in के जरिए देख सकेंगे।
JoSAA Counselling 2022: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) आज यानी 28 सितंबर को सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी करेगी। परिणाम दूसरे दूसरे चरण के लिए शाम 5 बजे घोषित की जाएगी। जो उम्मीदवार एनआईटी या आईआईटी में प्रवेश के लिए आवेदन किये हैं, वे अपना रिजल्ट जोसा की ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in के जरिए देख सकेंगे। चयनित उम्मीदवार प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कर सकते हैं जबकि शुल्क भुगतान और दस्तावेज अपलोड भी इसी अवधि में करना होगा।
JoSAA Counselling 2022 के लिए ऐसे करें अप्लाई
- उम्मीद्वार सबसे पहले जोसा की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं।
- अब "View Seat Allotment Result-Round 2" के लिंक पर टैप करें।
- फिर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करे और सबमिट बटन पर टैप करें।
- अब जोसा सीट आवंटन परिणाम राउंड 2 2022 आपके डिस्प्ले पर दिखाई देगा।
- डाउनलोड करे और भविष्य के उपयोग के लिए अपने राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम का प्रिंटआउट लें।
इतने चरणों में आयोजित होगी काउंसलिंग
गौरतलब है कि उम्मीदवार 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक दूसरे चरण के लिए सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया से नाम वापस लेने या नाम रद्द कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं। जोसा काउंसलिंग 2022 कुल छह चरणों में आयोजित की जाएगी, जिसके बाद CSAB काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।
इस तिथि से होगा सीएसएबी काउंसलिंग
बता दें कि जोसा काउंसलिंग चरण 3, 4, 5 और 6 के लिए सीट अलॉटमेंट परिणाम क्रमशः 3, 8, 12 और 16 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा। जोसा काउंसलिंग IIT और NIT दोनों संस्थानों में दाखिलों के लिए है, जबकि सीएसएबी से काउंसलिंग केवल NIT में बची हुई सीटों पर होगा। सीएसएबी काउंसलिंग प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2022 से शुरू होगी।