×

कानपुर : सेना भर्ती का नया शेड्यूल जारी, अब 2 अगस्त से होगी भर्ती

By
Published on: 31 July 2016 1:45 PM IST
कानपुर : सेना भर्ती का नया शेड्यूल जारी, अब 2 अगस्त से होगी भर्ती
X

कानपुर : सेना भर्ती का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। अब सेना में सिपाहियों की भर्ती 2 से 12 अगस्त तक की जाएगी। अब 53 हजार के बजाय 81 हजार 218 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल होंगे।

बरसात की वजह से प्रभावित हुई सेना भर्ती

-सेना ने जिला प्रशासन को नया शेड्यूल भेजकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने को कहा है।

-सेना भर्ती परीक्षा पहले 29 जुलाई से प्रस्तावित थी।

-बरसात के कारण ग्राउंड में पानी भरने से सेना भर्ती तय समय पर शुरू नहीं हो सकी थी।

-कर्नल पीडीएस बल ने एडीएम सिटी अविनाश सिंह को भेजे नए शेड्यूल के मुताबिक प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने को कहा है।

-एडीएम सिटी ने बताया कि नया शेड्यूल सभी संबंधित विभागों को भेजकर व्यवस्थाएं कराने को कहा है।

ऐसे होगी भर्ती

तारीख जिला कैंडिडेट्स

02 अगस्त फतेहपुर 9565

03 अगस्त कन्नौज 8937

04 अगस्त गोंडा 7109

05 अगस्त उन्नाव 6084

06 अगस्त कानपुर देहात 9982

07 अगस्त सदर तहसील कानपुर 7994

08 अगस्त घाटमपुर, बिल्हौर 4996

09 अगस्त बाराबंकी 5180

10 अगस्त बांदा-हमीरपुर 7308

11 अगस्त औरैया 7843

12 अगस्त चित्रकूट, महोबा, लखनऊ 6220



Next Story