TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियां इस प्लान से होंगी जिन्दगी की हकीकत से रूबरू

Shivakant Shukla
Published on: 2 Dec 2018 6:36 PM IST
कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियां इस प्लान से होंगी जिन्दगी की हकीकत से रूबरू
X

हरदोई: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य का ताना बाना बुन रही बेटियों को अब जिन्दगी की हकीकत से भी रूबरू कराया जायेगा। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बेटियों को भ्रमण करवाये जाने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।

ये भी पढ़ें— भगवा रंग में रंगा कांग्रेस के गढ़ का ये स्कूल, BSA ने कहा कुछ ऐसा

कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित बैठक में पोस्ट,आफिस, रेलवे, बैंक और स्वास्थ्य सेवाओं के आलाधिकारियों के साथ कस्तूरबा गांधी की वार्डेन की बैठक का आयोजन किया गया और इस बैठक में डीएम पुलकित खरे ने अगले पखवाडे में दस दस बालिकाओं के दल बनाकर उन्हें शैक्षिक भ्रमण करवाने के निर्देश दिये हैं।

ये भी पढ़ें— छात्रों को अब स्कूल में मिलेगी स्टार्टअप की शिक्षा, ये है प्लान, चुने गए देश के 1500 स्कूल

पहले चरण में कस्तूरबा गांधी विद्यालय बावन की छात्राओं को भारतीय स्टेट बैंक, शाहाबाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं को लोनी शुगर मिल, सण्डीला कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं को पोस्ट आफिस, माधौगंज,कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं को ब्लाॅक कार्यालय, टोडरपुर,कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं को आर्यवर्त ग्रामीण बैंक,हरियावा की छात्राओं को शुगर मिल, पिहानी, साण्डी व बिलग्राम के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,मल्लावां की छात्राओं को नगर पालिका कार्यालय का भ्रमण करवाया जायेगा और बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एकता सिंह, डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह, एलडीएम बीएन शुक्ला सहित डाक, बैंक, रेलवे, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें— यहां अपने ही नेता के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, एक की तबियत बिगड़ी, भर्ती



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story