TRENDING TAGS :
Kendriya vidyalay Admission : केंद्रीय विद्यालय में जल्द ही शुरू होंगे दाखिले, जानें प्रवेश प्रक्रिया
Kendriya Vidyalay Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय में जल्द ही प्रवेश शुरू होने वाले हैं कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से एडमिशन संबंधित जानकारी ले सकते हैं
Kendriya Vidyalay admission: केंद्रीय विद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो सकती है . शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन होते हैं. इस विद्यालय में कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक की शिक्षा प्रदान की जाती है।
KVS Admission 2025 में फॉर्म कैसे भरें
केंद्रीय विद्यालय एडमिशन फॉर्म केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध होते हैं । केंद्रीय विद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन पत्र भरना प्रथम चरण होता है. कैंडिडेट्स ऑनलाइन पद्धति में आवेदन पत्र उपलब्ध होंगे और इन्हें भरने के बाद कैंडिडेट्स को इसकी रिसीप्ट अपने पास सुरक्षित रखनी होगी।
KVS Admission: ये है आयु सीमा
केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए जो आयु सीमा कक्षा के अनुसार निर्धारित की जाती है उसी नियमनुसार बच्चे की उम्र होनी अनिवार्य है. बालवाटिका-1, बालवाटिका-2, और बालवाटिका-3 से लेकर कक्षा 1 तक इस हिसाब से अलग-अलग उम्र सुनिश्चित की गई है।बालवाटिका-1 के लिए न्यूनतम आयु 3 वर्ष और अधिकतम 4 वर्ष होनी चाहिए।
बालवाटिका-2 के लिए न्यूनतम 4 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष।कक्षा 1 के लिए आयु सीमा 6 से 8 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
KVS Admission: कैसे करें आवेदन
केंद्रीय विद्यालय आवेदन पत्र भरने के लिए केंद्रीय विद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर विजिट करें । उसके बाद यहां पर अपना एक अकाउंट बनाएं जिसमें मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें । लॉगिन करने के बाद न्यू एडमिशन टैब पर क्लिक करें और आवेदन पत्र भरें।
KVS Admission: ये डॉक्यूमेंट से संलग्न करने हैं जरूरी
आवेदन पत्र में डिटेल जैसे बच्चे का नाम, जन्म तिथि, लिंग, और माता-पिता की जानकारी सावधानीपूर्वक भरें। इसके साथ ही बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज़ अपलोड करें। सिस्टम जन्म तिथि के आधार पर बच्चे की आयु जांचेगा। आवेदन जमा करने के बाद ईमेल और मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा। उसे अभिभावक अपने पास सुरक्षित रखें.
प्रवेश में क्या प्राथमिकता जरूरी है?
सरकारी कर्मचारी और ट्रांसफर केस वाले बच्चों को प्राथमिकता दी जाती है।
केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन 2025 के लिए यह प्रक्रिया सभी इच्छुक अभिभावकों के लिए अत्यंत सरल और ऑनलाइन आधारित है। आयु और दस्तावेज़ों को ध्यान में रखते हुए समय पर फॉर्म भरना सुनिश्चित करें।