×

मिशन एडमिशन: कुशाभाऊ यूनिवर्सिटी से करें पत्रकारिता का कोर्स

raghvendra
Published on: 6 July 2018 2:19 PM IST
मिशन एडमिशन: कुशाभाऊ यूनिवर्सिटी से करें पत्रकारिता का कोर्स
X

अगर आप कुछ अलग करने की सोच रहे हैं और क्रिएटिव भी हैं, खबरों की दुनिया आपको अपनी ओर खींचती है तो निश्चित ही आप एक पत्रकार बनना चाहते होंगे। पत्रकारिता की विभिन्न शाखाओं में प्रवेश लेकर पोस्टग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट कोर्स करने का मौका दे रही है रायपुर(छत्तीसगढ़) की कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार यूनिवर्सिटी। यहां से आप प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कोर्सेस के साथ पी.आर., एच.आर, इवेंट कोर्स आदि भी कर सकते हैं।

जरूरी योग्यता

पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए किसी भी स्ट्रीम में तीन साल के ड्यूरेशन में बैचलर डिग्री किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम के कम 45 फीसदी अंकों के साथ होना अनिवार्य है। इसके अलावा आवेदक की आयु एक जुलाई, 2018 को अधिकतम 27 साल हो सकती है। यूजी कोर्स के लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। ज्यादातर पीजी और यूजी कोर्स में 40-40 सीटें हैं।

आवेदन प्रक्रिया

सभी कोर्स में आवेदन के प्रक्रिया शुरू है जो 30 जुलाई, 2018 तक चलेगी। इनमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2018 रखी गई है। इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे सकते हैं। पीजी कोर्सेस में एडमिशन एंट्रेस टेस्ट के जरिए होगा जो कि यूनिवर्सिटी में कंडक्ट किया जाएगा। इसके अलावा यूजी कोर्स में प्रवेश का कोई जरिया नहीं है। यूजी कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

इन कोर्स में ले सकते हैं दाखिला

बीए (जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन), बीएससी (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया),एमजे, एमए (पीआर), एमए (मास कम्युनिकेशन), एमएससी (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया), एमएसडब्ल्यू, एमबीए (मीडिया मैनेजमेंट) के अलावा एमबीए (एचआरएम), एमबीए (हॉस्पिटल मैनेजमेंट) एवं वीडियो एडिटिंग आदि से जुड़े कुछ डिप्लोमा कोर्सेस।

हार्ड कॉपी जमा करें

एडमिशन लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने के बाद हार्ड कॉपी भी निश्चित टाइम फ्रेम में जमा करना होगा। अगर ऑनलाइन एप्लीकेशन हार्ड कॉपी में भरी हुई एग्जामिनेशन यूनिट को लास्ट डेट प्राप्त नहीं होगी तो उसे रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इस बारे में किसी भी तरह का कॉरेस्पॉन्डेंस मान्य नहीं होगा। इसलिए इच्छुक आवेदकों को तुरंत अप्लाई करना चाहिए। देरी से परेशानी हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट देख सकते हैं।



raghvendra

raghvendra

राघवेंद्र प्रसाद मिश्र जो पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद एक छोटे से संस्थान से अपने कॅरियर की शुरुआत की और बाद में रायपुर से प्रकाशित दैनिक हरिभूमि व भाष्कर जैसे अखबारों में काम करने का मौका मिला। राघवेंद्र को रिपोर्टिंग व एडिटिंग का 10 साल का अनुभव है। इस दौरान इनकी कई स्टोरी व लेख छोटे बड़े अखबार व पोर्टलों में छपी, जिसकी काफी चर्चा भी हुई।

Next Story