×

UGC: Learning Distance Education को मिले रेगुलर डिग्री कोर्स के बराबर मान्यता

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने एक निर्देश जारी किए है, जिसमें देश में लर्निंग डिस्टेंस एजुकेशन के जरिए हासिल किए गए डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स को भी रेगुलर कोर्स के बराबर मान्यता दी जाए। 

priyankajoshi
Published on: 26 Feb 2018 12:46 PM IST
UGC: Learning Distance  Education को मिले रेगुलर डिग्री कोर्स के बराबर मान्यता
X

नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने एक निर्देश जारी किए है, जिसमें देश में लर्निंग डिस्टेंस एजुकेशन के जरिए हासिल किए गए डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स को भी रेगुलर कोर्स के बराबर मान्यता दी जाए।

यूजीसी ने कहा है कि भारत सरकार ने मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा को लेकर अहम भूमिका की कल्पना की है। मुक्त और दूरस्थ शिक्षा व्यवस्था शिक्षा की गुणवत्ता में कमी लाए बिना उच्च शिक्षा के प्रसार में मदद कर रही है। ऐसे में नियुक्ति, पदोन्नति या उच्च शिक्षा में मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा से प्राप्त डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट को मान्यता न देना या कम मान्यता देना इस माध्यम के उद्देश्यों को हरा देगा। इसलिए यूजीसी या डीईसी से मान्यता प्राप्त किसी भी डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट को नियमित कोर्स के बराबर मान्यता दी जाए।

यूजीसी का कहना है कि इसे कानूनी रूप से वैध बनाने के लिए पिछले साल ही यूजीसी (मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा) नियमन 2017 को अधिसूचित किया जा चुका है। यूजीसी ने यह भी स्पष्ट किया है कि इंजीनियरिंग, मेडिसिन, डेंटल, फॉर्मेसी, नर्सिंग, फिजियोथेरेपी एवं आर्किटेक्चर जैसे प्रायोगिक प्रशिक्षण वाले कार्यक्रमों को मुक्त एवं डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से प्रदान करने की अनुमति नहीं है।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story