×

यूपी बोर्ड 2019 की परीक्षा में 10 लाख परीक्षार्थी हुए कम

Shivakant Shukla
Published on: 22 Aug 2018 8:27 AM GMT
यूपी बोर्ड 2019 की परीक्षा में 10 लाख परीक्षार्थी हुए कम
X

इलाहाबाद: पिछले वर्ष की अपेक्षा इस सत्र में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की 2019 में होने वाली परीक्षा में 10 लाख परीक्षार्थी कम हो गए। बोर्ड की ओर से आवेदन करने और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त तय की गई थी। अंतिम तिथि खत्म होने के बाद बोर्ड ने आंकड़े जारी किए। इसके अनुसार 2018 की बोर्ड परीक्षा में जहां परीक्षार्थियों की संख्या 66.39 लाख थी, वहीं 2019 में परीक्षार्थियों की कुल संख्या करीब 10 लाख कम होकर 56.46 लाख पहुंच गई है।

बोर्ड के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार 2019 की बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल में 31.56 लाख परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट परीक्षा में 24.90 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। जबकि 2018 की परीक्षा में हाईस्कूल में 36.56 लाख और इंटरमीडिएट में 29.83 लाख ने आवेदन किया था। यूपी बोर्ड की ओर से भरे गए हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के आवेदकों की संख्या कई वर्षों बाद 60 लाख से कम हुई है। प्रधानाचार्यों का कहना है कि आधार कार्ड अनिवार्य किए जाने के बाद दो जगह आवेदन करने वाले बोगस छात्रों की संख्या में कमी के चलते संख्या 56.46 लाख पहुंच गई है। इससे पहले 2017 की परीक्षा में यह संख्या हाईस्कूल में 34.05 लाख एवं इंटरमीडिएट में 26.56 लाख अर्थात कुल 60.61 लाख थी। 2016 में हाईस्कूल में 37.49 तथा इंटर में 30.43 कुल 6793034 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story