×

LIC  ने दी ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर ट्रॉफी’, इस स्‍कूल में हुए कंपटीशन

sudhanshu
Published on: 29 Oct 2018 10:44 PM IST
LIC  ने दी ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर ट्रॉफी’, इस स्‍कूल में हुए कंपटीशन
X

लखनऊ: भारतीय जीवन बीमा निगम ने सोमवार को लोयला इंटरनेशनल स्‍कूल महानगर में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया। इसमें कई कार्यक्रमों के साथ साथ एलकेजी, यूकेजी, नर्सरी और फर्स्‍ट क्‍लास के वर्ष 2017-18 के होनहार स्‍टूडेंट्स केा ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर ट्रॉफी’ से सम्‍मानित किया गया।

ये भी देखें: Statue of Unity : सबसे ऊँचा, सबसे शानदार.. लौह पुरूष है हमारा सरदार!

इन्‍हें मिला अवार्ड

इस मौके पर नर्सरी की मिष्‍ठी सिंह, आशना चौधरी, मालविका श्रीवास्‍तव, यूसुफ अनवर, एलकेजी कक्षा के मेधांश माथुर, अफरा, यूकेजी की दीप्‍ती कुमारी, अंशिका और क्‍लास फर्स्‍ट के सक्षम कुमार और श्रुति चौरसिया को सम्‍मानित किया गया।

ये भी देखें:MP में किसानों का कर्ज 10 दिन में माफ न हुआ तो CM बदल देंगे: राहुल

ये रहे मौजूद

इस मौके पर लोयला इंटरनेशनल स्‍कूल की प्रिंसपल श्रुति सिंह, एलआईसी के एबीएम सेल्‍स अभिषेक श्रीवास्‍तव, सीएलआईए आनंद प्रकाश शुक्‍ला, एलआईसी एडवाइजर अर्चित मिश्रा मौजूद रहे।

ये भी देखें:अस्थाना मामले में जवाब दाखिल न करने पर CBI को फटकार



sudhanshu

sudhanshu

Next Story