×

LU एडमिशन 2017: M.P.Ed में ऑनलाइन आवेदन जारी, 15 जून कर करें अप्लाई

priyankajoshi
Published on: 22 May 2017 1:05 PM GMT
LU एडमिशन 2017: M.P.Ed में ऑनलाइन आवेदन जारी, 15 जून कर करें अप्लाई
X

लखनऊ : लखनऊ यूनिवर्सिटी (LU) में मास्टर ऑफ फिजिकल एजूकेशन (एमपीएड) के आवेदन फॉर्म सोमवार (22 मई) दोपहर 3 बजे से ऑनलाइन भरे जा सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 15 जून निर्धारित की गई है।

सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कैंडिडेट्स के लिए आवेदन फॉर्म की कीमत 1600 रुपए और एससी-एसटी कैंडिडेट्स के लिए 800 रुपए निर्धारित की गई है। एलयू में एमपीएड की 30 सीटें हैं।

ये भी पढ़ें... LU एडमिशन 2017: पीजी दाखिला के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म मिलना शुरू, करें आवेदन

एज लिमिट : आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 1 जुलाई को 2017 को 35 साल से अधिक न हो।

एजुकेशन क्वालिफिकेशन :

एलयू एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो. अनिल मिश्रा ने कहा कि एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को बीपीएड या शारीरिक शिक्षा विज्ञान विषय में बीएससी होना चाहिए।

सेलेक्शन प्रॉसेस:

एडमिशन लिखित परीक्षा, शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण, खेल प्रवीणता, खेल उपलब्धि और इंटरव्यू के आधार पर लिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें... LUMAT 2017: MBA मे एडमिशन के लिए इंटरव्यू डेट जारी, एंट्रेंस एग्जाम 29 मई को

फीस :

-चार सेमेस्टर के पाठ्यक्रम में 25,000 रुपए प्रति सेमेस्टर फीस निर्धारित की गई है।

-इसके अलावा एडमिशन के समय 10,000 रुपए किट के लिए भी जमा करने होंगे।

-कैंडिडेट्स दोपहर 3 बजे से एलयू की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

इन खेलों में बोर्ड करेगा परीक्षण

डेमो

-दाखिले की प्रवेश प्रक्रिया 5 चरणों में पूरी होगी।

-पहले चरण में 40 नंबर की लिखित परीक्षा, दूसरे चरण में 20 नंबर का शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण, तीसरे चरण में 20 नंबर की खेल प्रवीणता, चौथे चरण में 20 नंबर की खेल उपलब्धि और 10 नंबर का इंटरव्यू होगा।

-इन सबको जोड़कर आखिरी मेरिट तैयार की जाएगी।

ये भी पढ़ें... BBAU ADMISSION 2017: एट्रेंस एग्जाम का ये रहा शेड्यल, परीक्षा 26 मई से

फिजिकल फिटनेस टेस्ट

शटल रन 4 गुणा 10- 5 नंबर

100 मीटर दौड़- 5 नंबर

एक मिनट सिट अप्स- 5 नंबर

800 मीटर रन- 5 नंबर

इन खेलों में बोर्ड करेगा परीक्षण

एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबाल, क्रिकेट, फुटबाल, बॉक्सिंग, हैंडबाल, हॉकी, कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, योगा, सॉफ्टबाल, नेटबाल, रेसलिंग, वेट लिफ्ंटिंग, पॉवर लिफ्टिंग, बेसबाल

खेल उपलब्धि

-अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता : 10 नंबर

-राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान : 9 नंबर

-राष्ट्रीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान : 8 नंबर

-राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तृतीय स्थान : 7 नंबर

ये भी पढ़ें... DU ADMISSION 2017: आज शाम 6 बजे से शुरू हो गया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें अप्लाई

-अंतर विवि जोनल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान : 6 नंबर

-अंतर विवि जोनल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान : 5 नंबर

-अंतर विवि जोनल प्रतियोगिता में तृतीय स्थान : 4 नंबर

-अखिल भारतीय अंतर विवि स्तर प्रतियोगिता में पहला स्थान : 3 नंबर

-अखिल भारतीय अंतर विवि स्तर प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान : 2 नंबर

-अखिल भारतीय अंतर विवि स्तर प्रतियोगिता में तृतीय स्थान : 1 नंबर

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story