×

LU: पीजी कोर्सेज के लिए 20 मई से आवेदन शुरू, मेरिट पर होंगे एडमिशन

By
Published on: 18 May 2016 5:03 PM IST
LU: पीजी कोर्सेज के लिए 20 मई से आवेदन शुरू, मेरिट पर होंगे एडमिशन
X

लखनऊ : लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) के पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कोर्सेज में एडमिशन के लिए फॉर्म 20 मई से आवेदन कर सकते हैं। ये एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर होंगे। एलयू ने वेबसाइट पर पीजी का ब्रॉशर जारी कर दिया। आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून है।

ऐसे करें अप्लाई

-आवेदन करने के लिए www.lkouniv.ac से फार्म डाउनलोड करें।

-जनरल और ओबीसी के लिए 1000 रुपए, जबकि एससी और एसटी के लिए 500 रुपए में फॉर्म उपलब्ध हैं।

कोर्सेज के 119 फॉर्म जारी किए जाएंगे

-यूनिवर्सिटी ने ब्रॉशर में 135 कोर्सेज के नाम जारी किए हैं।

-एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो. अनिल मिश्रा ने बताया कि इन कोर्सेज के 119 फॉर्म जारी किए जाएंगे।

-सेल्फ फाइनेंस और रेग्यूलर कोर्सेज का एक ही फॉर्म इस बार जारी करने का निर्णय लिया गया है।

-इसमें अप्लाइड इकॉनमिक्स में सेल्फ फाइनेंस और रेग्यूलर के अलग-अलग आवेदन होते थे।

-इस बार दोनों के लिए एक ही आवेदन होगा।

-करीब 119 पीजी कोर्सेज के लिए एलयू में 5383 सीटें हैं।

-एमएससी इन फूड टेक्नोलॉजी, एमसीए और एमबीए कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेस एग्‍जाम होगा।

23 से मिलेंगे एडमिट कार्ड

-प्रो. अनिल मिश्रा ने बताया कि 23 मई से यूजी ऐंट्रेंस के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

-जिन स्टूडेंट्स ने एडमिशन फॉर्म भरा है।

-वह अपना एप्लिकेशन और पासवर्ड नंबर डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

-जो स्टूडेंट्स अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो उनके लिए फॉरगॉट पासवर्ड का विकल्प दिया गया है।



Next Story