TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

LU में फीस वृद्धि का विरोध, छात्रों ने किए जूते पॉलिश और मांगी भीख

Newstrack
Published on: 4 April 2016 3:02 PM IST
LU में फीस वृद्धि का विरोध, छात्रों ने किए जूते पॉलिश और मांगी भीख
X

लखनऊ : लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) में ग्रेजुएशन प्रवेश के आवेदन फार्म की फीस बढ़ा दी है। इससे स्टूडेंट्स में खासा रोष है। आवेदन फॉर्म की फीस कम करने के लिए समाजवादी छात्र सभा ने कुलपति को चिठ्ठी भेजी है।

सभा के छात्र नेता ने क्या कहा?

-समाजवादी छात्र सभा के नेता अंकित सिंह बाबू ने newztrack.com को बताया कि फीस बढ़ाना तो जैसे आम बात हो गई है।

-उन्होंने कहा कि किसी ना किसी बात को रखकर फीस बढ़ा दी जाती है।

-अगर एलयू कोई नया काम कर रहा है तो उसका हर्जाना छात्र अपनी फीस से क्यों दें।

-एलयू प्रशासन के आला अधिकारी उसे अपनी सैलरी से भरें।

-उन्होंने कहा कि इसके लिए वो सोमवार को कुलपति को ज्ञापन भी देंगे।

-चाहे कुछ भी हो जाए वो छात्रों के ऊपर बढ़ती फीस का बोझ नहीं आने देंगे।

ये भी पढ़े...LU: प्रवेश परीक्षा में बदलाव, अब एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा एडमिशन

जूते पॉलिश कर जताया विरोध

-छात्र नेता अंकित सिंह बाबू ने बताया कि आवेदन शुल्क बढ़ने का विरोध किया।

-उन्होंने लोगों के जूते पॉलिश किए और लोगों से भीख भी मांगी।

-उन्होंने कहा की वो तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक एलयू प्रशासन बढ़ी हुई फीस कम नहीं कर देगा।

क्या था पूरा मामला?

-एलयू ने स्नातक में दाखिला अब प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा।

-लगभग 10 साल बाद एलयू ने ग्रेजुएशन के लिए प्रवेश परीक्षा प्रारंभ की है।

-एलयू प्रशासन ने इस तर्क पर आवेदन शुल्क बढ़ा दिए हैं कि प्रवेश परीक्षा होने से खर्च बढ़ेगा।

-आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड व मोबाइल बैंकिंग से जमा होंगे।

कितनी बढ़ी फीस?

-एलयू के आवेदन फॉर्म में 200 रूपये की वृद्धि हुई है।

-पिछली बार जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए था। अब बढ़कर 800 रुपए हो गया है।

-एससी और एसटी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन फीस 300 रुपए था, बढ़कर 400 रुपए हो गया है।

-पोस्ट ग्रेजुएशन का आवेदन शुल्क जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 1000 और एससी एसटी के लिए 500 रुपए है।

-वहीं पीएचडी में सामान्य व ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 1200 रुपए और एससी-एसटी के लिए 600 रुपए।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story