TRENDING TAGS :
LU के शिक्षक-कर्मचारियों के बच्चों का एडमिशन कंफर्म, आम छात्रों को भी फायदा
लखनऊ यूनिवर्सिटी (LU) के शिक्षक और कर्मचारियों के बच्चों का दाखिला अब एलयू में हर हाल में होगा। उन्हें सुपर न्यूमेरिक कोटे के अनुसार दाखिला मिलेगा। अगर ऐसे में बच्चा मेरिट लिस्ट में नहीं आता है तो उसकी कोर्स में अलग से सीट जनरेट कर उसे दाखिला मिलेगा। अब तक एलयू के शिक्षक और कर्मचारियों के लिए 10 प्रतिशत सीट और डिग्री कॉलेजों के शिक्षक कर्मचारियों के लिए 5 प्रतिशत सीटें तय होती थीं।
लखनऊ : लखनऊ यूनिवर्सिटी (LU) के शिक्षक और कर्मचारियों के बच्चों का दाखिला अब एलयू में हर तरह से मिलेगा। उन्हें सुपर न्यूमेरिक कोटे के अनुसार दाखिला मिलेगा। अगर ऐसे में बच्चा मेरिट लिस्ट में नहीं आता है तो उसकी कोर्स में अलग से सीट जनरेट कर उसे दाखिला मिलेगा। अब तक एलयू के शिक्षक और कर्मचारियों के लिए 10 प्रतिशत सीट और डिग्री कॉलेजों के शिक्षक कर्मचारियों के लिए 5 प्रतिशत सीटें तय होती थीं।
एलयू एडमिशन को-ऑर्डिनेटर प्रो. अनिल मिश्रा का कहना है कि सभी शिक्षक और कर्मचारियों के बच्चों का हित सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया है। सबसे अच्छी बात यह है कि इससे आम छात्रों का भी फायदा होगा।
आम छात्रों को भी मिलेगा फायदा
-यूनिवर्सिटी के इस फैसले से अब आम छात्रों को भी 15 प्रतिशत सीटों का लाभ मिलेगा।
-डिग्री कॉलेज और एलयू के शिक्षक कर्मचारियों के बच्चों की जो 15 प्रतिशत सीटें निर्धारित थीं उसे जनरल कोटे में बदल दिया गया है।
-ऐसे में अगर शिक्षक या कर्मचारियों के बच्चे जनरल मेरिट में आती है तो उसे सामान्य छात्रों की तरह दाखिला मिलेगा।
-अगर छात्र मेरिट में नहीं आता है तो उसे कम मेरिट पर जनरल सीट नहीं दी जाएगी। बल्कि अलग से सीट जनरेट कर दाखिला मिलेगा।
संबद्ध डिग्री कॉलेजों में भी लागू
-अब तक शिक्षक और कर्मचारियों के बच्चों की कम प्रतिशत होने पर भी निर्धारित सीटों पर कम मेरिट होने पर भी एडमिशन मिल जाता था।
-इससे आम छात्रों की 15 प्रतिशत सीटें नहीं मिल पाती थी, जो अब नहीं होगा।
-यूनिवर्सिटी ने जो रिजर्वेशन पॉलिसी लागू की है, अब वही पॉलिसी सभी एफिलिएटेड डिग्री कॉलेजों को भी लागू करना होगा।