×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BBAU में जल्द शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया, यहां जान लें सभी जरुरी जानकारी

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 के दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया इसी महीने से शुरू की जाएगी।

Krantiveer
Report KrantiveerPublished By Ashiki
Published on: 12 Aug 2021 5:05 PM IST
Babasaheb Bhimrao Ambedkar Central University
X

 बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (Photo- Social Media)

लखनऊ: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 के दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया इसी महीने से शुरू की जाएगी। इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से प्रवेश की प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव करने की तैयारी की जा रही है।

पहली बार विश्वविद्यालय प्रशासन बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही दाखिले लेने पर विचार कर रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो दोनों विश्वविद्यालयों में एक ही प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिले लिए जा सकेंगे। बता दें, मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से इस सत्र से देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से प्रवेश लिए जाने की व्यवस्था लागू करने की घोषणा की गई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस पर अंतिम फैसला नहीं हो पाया। जुलाई में मंत्रालय की तरफ से इस साल इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा को न कराने का फैसला लिया और सभी विश्वविद्यालयों को अपने स्तर पर प्रवेश लिए जाने की अनुमति दे दी गई।

बीबीएयू की ओर से स्नातक से लेकर पीएचडी तक के लिए आवेदन लिए जाते हैं। पिछले साल में ये प्रक्रिया अप्रैल महीने में शुरू हो जाती थी, ऐसे में जुलाई तक सारे प्रवेश पूरे हो जाते थे। मौजूदा सत्र में महामारी के चलते इस प्रक्रिया को शुरू करने में देरी हुई है। विश्वविद्यालय में यूजी-पीजी, पीएचडी समेत सभी अन्य पाठ्यक्रमों की करीब 32 सौ सीटें हैं। 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देते हुए यह संख्या करीब 35 सौ के आसपास पहुंचती है। यह ब्योरा सत्र 2019-20 का है। ऐसे में सत्र 2021-22 के लिए होने वाले दाखिलों के समय सीट की संख्या में परिवर्तन देखने को मिल सकता है। 172 पीएचडी74 एमफिल1632 पीजी780 यूजीइंटीग्रेटेड कोर्सों में 40 कुल लगभग 2800 सीटें हैं। पीजी में 60यूजी में 240इंटीग्रेटेड में 60 कुल 360 सीटें हैं।

यूजी कोर्सेज की संभावित सूची

बीए ऑनर्स, बीबीए ऑनर्स, बीबीए, बीटेक, बीबीए एलएलबी, बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस, बैचलर इन वोकेशन, इंटीग्रेटिड बीएससी-एमएससी, बीएससी ऑनर्स (ज्योलाॅजी) जैसे कोर्स हैं।

पीजी पाठ्यक्रमों की संभावित सूची

एमए के हिंदी, इकनोमिक्स, सोशियोलाॅजी, एजूकेशन जैसे कई जनरल कोर्स हैं. एमएससी में बायोटेक, जूलाॅजी, आईटी, मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री, फूड साइंस, लाइफ साइंस जैसे कोर्स हैं. इसके अलावा एमसीए, एमबीए, एमटेक, एमफार्मा और तीन एलएलएम के कोर्स हैं. इसके अलावा एमएससी में कुछ और बेहतरीन कोर्स हैं। इनमें साइबर सिक्योरिटी, इंवायरमेंटल माइक्रोबायोलाॅजी, न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलाॅजी, इंफोरमेशन सिक्योरिटी, ब्रेन एंड काॅग्निशन साइंसेज और फाॅरेंसिक साइंस एंड क्रिमनोलाॅजी जैसे कोर्स शामिल हैं।



\
Ashiki

Ashiki

Next Story