×

4 संयुक्त निदेशक, 14 डीआईओएस समेत 27 शिक्षा अधिकारियों के देर रात तबादले

सरकार ने मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग के 27 अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें 4 संयुक्त निदेशक व 3 उपनिदेशक स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

Aditya Mishra
Published on: 26 Jun 2019 11:40 AM IST
4 संयुक्त निदेशक, 14 डीआईओएस समेत 27 शिक्षा अधिकारियों के देर रात तबादले
X

लखनऊ। सरकार ने मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग के 27 अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें 4 संयुक्त निदेशक व 3 उपनिदेशक स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें,,, मथुरा: एलएलबी की परीक्षा में चल रही थी सामूहिक नकल, जिलाधिकारी ने परीक्षा निरस्त की

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की मंजूरी के बाद तबादला सूची आधी रात बाद जारी की गई। शिक्षा अधिकारियों के तबादलों में 14 जिलों में जिला विद्यालय निरीक्षक बदले गए हैं। राजेश कुमार वर्मा को बाराबंकी और नरेंद्र देव पांडेय को सुल्तानपुर का नया डीआईओएस बनाया गया है। 9 डीआईओएस को एक जिले से हटाकर दूसरे जिले की की कमान सौंपी गई है।

गाजियाबाद के डीआईओएस पंकज पांडेय को प्रतीक्षा में रखा गया है।

दिव्यकांत शुक्ला सचिव मा. शि. सेवा चयन बोर्ड वर्तमान पद के साथ ही संयुक्तशिक्षा निदेशक का प्रभार।

बालेंदुभूषण सिंह संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रो. उच्च शिक्षा संस्थान प्रयागराज़

सहारनपुर मंडल।

राम प्रताप शर्मा उपनिदेशक राष्ट्रीय माध्यमिक प्रभारी संयुक्त शिक्षा निदेशक

शिक्षा अभियान लखनऊ सहारनपुर मंडल।

यह भी पढ़ें,,, सरकार ने देर रात किया 27 अफ़सरो का तबादला

प्रताप सिंह बघेल प्राचार्य डायट बस्ती उपनिदेशक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान लखनऊ।

मो. इब्राहिम उप शिक्षा निदेशक प्रयागराज मंडल प्राचार्य डायट प्रतापगढ़।

ओम प्रकाश मिश्र प्राचार्य डायट प्रतापगढ़ उप शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल।

उपनिदेशक साक्षरता एवं उप शिक्षा निदेशक झांसी मंडल

वैकल्पिक शिक्षा निदेशालय।

यह भी पढ़ें,,, मथुरा: एलएलबी की परीक्षा में चल रही थी सामूहिक नकल, जिलाधिकारी ने परीक्षा निरस्त की

हिफजुर्रहमान डीआईओएस बांदा। उपप्राचार्य डायट बाराबंकी।

मदन पाल सिंह डीआईओएस कन्नौज डीआईओएस एटा।

गजेंद्र कुमार डीआईओएस हापुड़। डीआईओएस मुज़फ्फरनगर।

निशा अस्थाना डीआईओएस मुज़फ्फरनगर डीआईओएस हापुड़।

डॉ जितेंद्र यादव उप प्राचार्य डायट एटा।

उप प्राचार्य डायट एटा।

डीआईओएस फर्रुखाबाद।

राजेश कुमार वर्मा डीआईओएस।

यह भी पढ़ें,,, राष्ट्रीय रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ. विशाल नाथ बोले, लीची का चमकी बुखार से कोई लेना-देना नहीं

नरेंद्र देव पांडेय बेसिक शिक्षा के निवर्तन पर डीआईओएस सुल्तानपुर।

श्याम सरोज वर्मा उप प्राचार्य डायट चित्रकूट डीआईओएस हमीरपुर।

कोमल यादव उप प्राचार्य डायट सिद्धार्थनगर डीआईओएस झांसी।

विनोद सिंह अपर सचिव पाठ्य पुस्तक, मा. शि, डीआईओएस बांदा।

शिव कुमार ओझा डीआईओएस संतकबीर नर डीआईओएस-॥ वाराणसी।

नीरज पांडेय डीआईओएस झांसी डीआईओएस गौतमबुद्धनगर।

रतन सिह डीआईओएस हमीरपुर उपप्राचार्य डायट चित्रकूट।

सरदार सिंह वरिष्ठ प्रो. राज्य विज्ञान शिक्षा डीआईओएस शामली

संस्थान प्रयागराज़।

यह भी पढ़ें,,, मथुरा: एलएलबी की परीक्षा में चल रही थी सामूहिक नकल, जिलाधिकारी ने परीक्षा निरस्त की

गिरिश कृ. सिंह डीआईओएस सुल्तानपुर डीआईओएस संतकबीरनगर।

ओपी राय डीआईओएस-॥ वाराणसी डीआईओएस गाजीपुर।

प्रवीण कु. उपाध्याय डीआईओएस गौतमबुद्धनगर बेसिक शिक्षा के निवर्तन पर।

पंकज पांडेय डीआईओएस गाजियाबाद प्रतीक्षारत।

राजेंद्र बाबू डीआईओएस-1 आगरा डीआईओएस कन्नौज।

अनुराधा शर्मा डीआईओएस शामली उप प्राचार्य डायट बागपत।

अशोक गुप्ता बाराबंकी के लिए किया गया स्थानांतरण निरस्त, अपर सचिव शोध

माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पद पर बने रहेंगे।



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story