×

लखनऊ मेट्रो में 3 पदों पर वैकेंसी, अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 मई तक

By
Published on: 9 May 2016 4:25 PM IST
लखनऊ मेट्रो में 3 पदों पर वैकेंसी, अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 मई तक
X

लखनऊ: लखनऊ मेट्रों रेल कॉरपोरेशन लिमिडेट ने डिप्युटी चीफ आर्किटेक्ट, डिप्युटी चीफ कमर्शियल ऑफिसर और डिप्युटी जनरल मैनेजर (फाइनेंस ) के 3 पदों पर नोटिफिकेशन किया है। इन पदों पर ऑफलाइन मोड में अप्लाई किया जा सकता है।

वेबसाइट : www.lmrcl.com

लास्ट डेट : 10 मई

वैकेंसी पोजीशन

डिप्युटी चीफ आर्किटेक्ट : 01 पद

एलिजिबिलिटी : बैचलर इन आर्किटेक्ट में 5 साल का कोर्स।

पे स्केल : 29100-54500 रुपए

एज लिमिट : 45 साल तक

डिप्युटी जनरल मैनेजर (फाइनेंस) : 01 पद

एलिजिबिलिटी : सीए/सीडब्लूए/सीएमए/एमबीए (फाइनेंस)

पे स्केल : 29100-54500 रुपए

एज लिमिट : 45 साल तक

सेलेक्शन प्रॉसेस : इंटरव्यू

ऐसे करें अप्लाई :

-वेबसाइट के होमपेज पर जाएं।

-करियर ऑप्शन पर क्लिक करें।

-न्यू रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें।

-एप्लीकेशन फार्म डाउनलोड कर भरें।

-जरूरी डॉक्यूमेट्स अटैच कर भेजें।

पता : द कंपनी सेकेटरी लखनऊ मेट्रों रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग नियर डॉ भीम राव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तनस्थल विपिन खंड गोमती नगर लखनऊ- 226010, उत्तर प्रदेश।



Next Story