TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow University Counselling: लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए 29 अगस्त रात्रि 12 बजे तक सीट आवंटन शुल्क जमा करने का अंतिम मौका, जल्द पूरी करें प्रक्रिया

लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक सीट आवंटन शुल्क जमा नहीं किया हैं वे तुरंत ये प्रक्रिया आज 29 अगस्त 12 बजे तक पूरी कर लें

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 29 Aug 2024 8:22 PM IST (Updated on: 29 Aug 2024 8:24 PM IST)
Lucknow University Counselling: लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए 29 अगस्त रात्रि 12 बजे तक सीट आवंटन शुल्क जमा करने का अंतिम मौका,  जल्द पूरी करें प्रक्रिया
X

LUCKNOW UNIVERSITY COUNSELLING 2024: लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा परास्नातक प्रवेश (पीजी) सत्र 2024-25 के विभिन्न पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग के पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे आवंटन का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया था । इन आवंटित सीटों पर शुल्क जमा करने की तिथि आज 29 अगस्त रात्रि 12 बजे तक है I जिन्होंने अभी तक सीट आवंटन के सत्यापन के लिए शुल्क नहीं जमा किया है वे लखनऊ यूनिवर्सिटी की अधिकृत वेबसाइट से आवेदन शुल्क भर देंi

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया हुई पूरी

लखनऊ विश्वविद्यालय के समन्वयक के जारी निर्दशानुसार आज 29 अगस्त सुबह 11 बजे डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन का कार्य पूर्ण किया गया हैं इसके लिए अभ्यर्थियों को सम्बंधित विभाग में अपने एलॉटमेंट लेटर, फीस रसीद और सभी मूल प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र के साथ सुबह 11 बजे पहुंच कर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना सुनिश्चित किया गया था ।

इन प्रोग्राम के लिए 29 अगस्त, रात 12 बजे तक जमा करें शुल्क

विश्वविद्यालय द्वारा जारी विभिन्न परस्नातक और संतक के परिणाम जारी किये गए थे उनके लिए सीट आवंटन की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवंटन शुल्क जमा करने का समय आज 29 अगस्त रात 12 बजे तक संचालित रहेगा I परीक्षा परिणामो में परास्नातक एमबीए,एमटीटीएम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग के अंतर्गत उपलब्ध सीटों के सापेक्ष पहले एलॉटमेंट का परिणाम भी घोषित किया गया है। वहीं, एमवीए, एमएफए का दूसरे, एमएससी, एमए, और मास्टर्स के विभिन्न विषयों के चौथे और एमकॉम, एमएससी, बी.एलआईबी, एलएलबी, एलएलएम के विभिन्न विषयों सहित एमए एजुकेशन और एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में प्रवेश के लिए तीसरे सीट एलॉटमेंट परिणाम भी जारी किए गए हैं।



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story