×

UP JEE B.ED 2021-23: सीट कंफरमेशन फीस जमा करने की तारीख़ बढ़ी, इस दिन जारी होगा पूल काउंसलिंग का रिजल्ट

UP JEE B.ED 2021-23: राजधानी की लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) द्वारा अगस्त माह में 'उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2021-23'' (UP JEE B.ED 2021-23) आयोजित की गयी थी। जिसमें लाखों अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।

Shashwat Mishra
Written By Shashwat MishraPublished By Shweta
Published on: 25 Oct 2021 11:14 AM GMT
Lucknow University
X

लखनऊ विश्वविद्यालय (फोटो साभारः सोशल मीडिया)

UP JEE B.ED 2021-23: ''जिन छात्रों को किसी भी चरण में सीट आवंटित हुई थी और वह किसी कारणवश अपना सीट कंफर्मेशन शुल्क जमा करना भूल गए हैं, तो ऐसे छात्र अब 30 अक्टूबर, 2021 तक फीस जमा कर सकते हैं। साथ ही, पूल काउंसलिंग के आवंटन का रिजल्ट 27 अक्टूबर, 2021 को लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की वेबसाइट (lu ki website) पर जारी कर दिया जाएगा।'' यह बातें संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2021 की राज्य समन्वयक प्रो. अमित बाजपेयी ने बताई।

30 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं 'सीट कंफर्मेशन शुल्क'

राजधानी की लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) द्वारा अगस्त माह में 'उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2021-23'' (UP JEE B.ED 2021-23) आयोजित की गयी थी। जिसमें लाखों अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। वहीं, उत्तीर्ण हुए हजारों अभ्यर्थियों की कई चरणों में काउंसलिंग भी हो गई है। उन्हें महाविद्यालय या विश्विद्यालय आवंटित भी हो चुका है। मग़र अब भी कुछ अभ्यर्थी ऐसे बचे हैं, जिन्हें सीट आवंटित हुई थी। लेकिन वह किसी कारणवश इसका शुल्क अदा नहीं कर सके। ऐसे ही अभ्यर्थियों को अब एक बार दोबारा मौका दिया जा रहा है। ये लोग 30 अक्टूबर, 2021 तक सीट कंफर्मेशन शुल्क जमा कर सकते हैं। राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि "वे अभ्यर्थी जिन्हें प्रथम काउंसलिंग में, पूर्व के किसी भी चरण में, सहायता प्राप्त अथवा सरकारी महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों में सीट आवंटित हुई थी। वे किन्हीं कारणों से अपना सीट कन्फर्मेशन (Balance Fees) शुल्क अब तक जमा नहीं कर पाये हैं, उन अभ्यर्थियों के हित में सीट कन्फर्मेशन (Balance Fees) शुल्क जमा करने की तारीख को 30 अक्टूबर, 2021 तक विस्तारित किया जा रहा है।"

26 अक्टूबर तक कर सकते हैं पूल काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन

प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि "वर्तमान में चल रही पूल काउंसलिंग हेतु पंजीकरण व 'च्वाइस-फिलिंग' की प्रक्रिया 22 अक्टूबर, 2021 से चल रही है, वह 26 अक्टूबर, 2021 (lucknow university b ed counselling fees date 2021) तक चलेगी। अभ्यर्थी 26 अक्टूबर, 2021 को सायंकाल 6 बजे तक पूल काउंसलिंग हेतु पंजीकरण व रात्रि 12 बजे तक 'च्वाइस-फिलिंग' की प्रक्रिया कर सकते हैं।" उन्होंने कहा कि "इस पूल काउंसलिंग में वे समस्त अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं, जिन्होंने मुख्य काउन्सिलिंग में प्रतिभाग नहीं किया है। जिन्होंने मुख्य काउंसलिंग में प्रतिभाग किया था, किन्तु उन्हें कोई सीट आवंटित नहीं हो सकी है। जिन्हें मुख्य काउंसलिंग के किसी भी चरण में सीट आवंटित हुई, किन्तु शेष शुल्क का भुगतान करने में विफल रहे हैं।"

27 अक्टूबर को जारी होगा पूल काउंसलिंग का रिजल्ट

राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी के मुताबिक- पूल काउंसलिंग के आवंटन का परिणाम 27 अक्टूबर, 2021 को लखनऊ विश्वविद्यालय (lucknow university up jee b ed counselling result 2021) की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा। पूल काउंसलिंग में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को पंजीकरण के समय ही पंजीकरण शुल्क 750 रुपये व महाविद्यालय शुल्क 51250 रुपये (अर्थात पूर्ण शुल्क, कुल रुपये 52000/- मात्र) जमा किया जाना होगा।" उन्होंने बताया कि "यदि उन्हें कोई महाविद्यालय आवंटित होता है, तो यह शुल्क उन्हें किसी भी दशा में वापस नहीं किया जायेगा। यदि उन्हें कोई महाविद्यालय आवंटित नहीं होता है, तो उन्हें पंजीकरण शुल्क 750 रुपये काट कर शेष शुल्क 51250 रुपये वापस कर दिया जायेगा।"

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Shweta

Shweta

Next Story