×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow University: B.ED पूल काउंसलिंग का आया रिजल्ट, एमए और एमएससी के इन पाठ्यक्रमों की मेरिट सूची जारी

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) अगस्त माह में 'उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड-2021-23' (UP JEE B.ED 2021-23) का आयोजन किया गया था। जिसके पूल काउन्सिलिंग के सीट आवंटन का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया है।

Shashwat Mishra
Written By Shashwat MishraPublished By Shweta
Published on: 27 Oct 2021 9:15 PM IST
Lucknow University
X

लखनऊ विश्वविद्यालय (फोटो साभारः सोशल मीडिया)

Lucknow University: राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) अगस्त माह में 'उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड-2021-23' (UP JEE B.ED 2021-23) का आयोजन किया गया था। जिसके पूल काउन्सिलिंग के सीट आवंटन का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया है।

168 अभ्यर्थियों ने नहीं लॉक किया विकल्प

राज्य समन्वयक प्रोफेसर अमिता बाजपेयी (Professor Amita Bajpai) ने बताया कि "इस चरण में 23161 अभ्यर्थियों ने काउन्सिलिंग में पंजीकरण किया और कुल 22993 अभ्यर्थियों ने अपने महाविद्यालय के विकल्प लॉक किये। वहीं, 168 ऐसे अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने केवल पंजीकरण किया था, मग़र कोई भी विकल्प लॉक नहीं किया।

18305 अभ्यर्थियों को आवंटित हुई सीट

प्रोफेसर अमिता बाजपेयी ने बताया कि "पूल काउन्सिलिंग (B.ED Pool Counseling) में कुल 18305 अभ्यर्थियों को उनके द्वारा विकल्पित बीएड महाविद्यालयों में सीट आवंटित (Selected B Ed colleges seat allotted) हुई। जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित हुई है, वे 30 अक्टूबर 2021 तक लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट (Lucknow University Website) पर लॉग इन कर सीट आवंटन-सह-पुष्टिपत्र डाउनलोड करें।" उन्होंने बताया कि "अभ्यर्थियों को अपने आवंटन पत्र व मूल प्रमाण-पत्रों के साथ आवंटित महाविद्यालय में तत्काल संपर्क कर रिपोर्टिंग किया जाना होगा।" बता दें कि, पूल काउंसलिंग के बाद 08 नवम्बर 2021 से सीधी काउंसलिंग की प्रक्रिया आरम्भ होगी।

परास्नातक के इन पाठ्यक्रमों की जारी हुई मेरिट सूची

बुधवार को लखनऊ विश्वविद्यालय सत्र 2021-22 के परास्नातक (PGET-2021) प्रवेश के अंतर्गत प्रोवीजनल कम्प्लीट मेरिट सूची जारी कर दी गई है। जिन विषयों की मेरिट सूची जारी की गई है, उसमें एमए व एमएससी (सांख्यिकी), एमए व एमएससी (फोरेंसिक साइंस), एमए (पत्रकारिता व जनसंचार) और एमएससी (फ़ूड टेक्नोलॉजी) के पाठ्यक्रम शामिल हैं। यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि "मेरिट सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में जारी कर दी गयी है। परास्नातक सीटों के सापेक्ष मेरिट के अनुसार सीट आवंटन (Allotment) कर दिया गया है। आवंटन की सूचना अभ्यर्थी के लागइन पर उपलब्ध है। जिन अभ्यर्थियों की सीट एलाट हुई है उनकी पात्रता की जांच आनलाइन विभाग के द्वारा कर ली जाएगी। विभाग द्वारा जांच के बाद ही योग्य अभ्यर्थियों को फ़ीस आनलाइन अपनी लागइन के द्वारा जमा करनी होगी। फ़ीस जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।"

संस्कृत विषय की पीएचडी के लिये चयनित छात्रों की सूची जारी

विश्विद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि "लखनऊ यूनिवर्सिटी की रेगुलर फुल टाइम पीएचडी के संस्कृत विषय में चयनित छात्रों की सूची (LU Regular Full Time PhD Selected Students List) जारी कर दी गई है। लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई।" उन्होंने बताया कि "अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमीशन पेज में पीएचडी प्रोग्राम (Ph.D Programme) में जाकर सूची देख सकते हैं। चयनित अभ्यर्थी 28.10.2021 से 30.10.2021 तक अपने लागइन आईडी का प्रयोग करके अपनी फ़ीस आनलाइन जमाकर दें।"

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



\
Shweta

Shweta

Next Story