TRENDING TAGS :
LUMAT 2017: 27 मार्च से UG मैनेजमेंट प्रोग्राम, इन कोर्सेज का होगा एंट्रेंस टेस्ट
लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) में अंडर ग्रेजुएट मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए 27 मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। इच्छुक कैंडिडेट्स 10 मई तक आवेदन कर सकते हैं। एलयू में पहली बार बीबीए कोर्सेज के साथ बीबीए टूरिज्म के दाखिले होंगे।
लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) में अंडर ग्रेजुएट मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए 27 मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे।इच्छुक कैंडिडेट्स 10 मई तक आवेदन कर सकते हैं। एलयू में पहली बार बीबीए कोर्सेज के साथ बीबीए टूरिज्म के दाखिले होंगे।
इन कोर्सेज का एंट्रेंस टेस्ट
अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में एमबीए 5 साल, बीकॉम ऑनर्स और बीबीए के कोर्सेज शुरू होंगे। इन सभी प्रोग्राम की 460 सीटों पर एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। प्रवेश परीक्षा का नाम लखनऊ यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट एंट्रेंस टेस्ट (LUMAT) रखा गया है। हालांकि एमबीए की तरह इन कोर्सेज में इंटरव्यू नहीं होंगे।
सेंट्रल एडमिशन सेल
-पिछले साल तक एलयू मेें अंडर ग्रेजुएट (UG) मैनेजमेंट कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म अलग से निकलते थे।
-लेकिन इस साल से दाखिले के लिए सेंट्रल एडमिशन सेल बनाई गई है।
-इसी सेल के जरिए से यूजी मैनेजमेंट कोर्सेज के दाखिले किए जाएंगे।
-एलयू ने पिछले साल से एमबीए फाइव इयर प्रोग्राम की शुरुआत की है।
-इसके दाखिले भी यूजी पाठ्यक्रम के साथ किए जा रहे हैं।
अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...
न्यू कैंपस में बीबीए प्रोग्राम
-एलयू के सभी बीबीए प्रोग्राम अब न्यू कैंपस में ही चलेंगे।
-अभी तक यूनिवर्स्टी में बीबीए आईबी, बीबीए एमएस और बीबीए टूरिज्म न्यू कैंपस में संचालित होते हैं।
-जबकि बीबीए कोर्स एमबीए डिपार्टमेंट में चलता है।
-कुलपति प्रो. अनिल मिश्रा ने कहा कि नए सेशन से सभी कोर्सेज एक साथ ही संचालित किए जाएंगे।
इस साल हुए बदलाव
पिछले साल तक बीबीए टूरिज्म के एडमिशन के लिए एलयू ग्रेजुएशन कोर्सेज के साथ करता था।
-लेकिन इस साल इसमें बदलाव हुए है।
-अब बीबीए टूरिज्म के दाखिले भी यूजी मैनेजमेंट कोर्सेज के साथ किए जा रहे हैं।
-27 मार्च से एमबीए फाइव इयर के साथ ही बीकॉम ऑनर्स, बीबीए, बीबीए आईबी, बीबीए एमएस और बीबीए टूरिज्म के दाखिले की शुरुआत हो रही है।
-दाखिले के आवेदन फॉर्म एलयू की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in/ पर उपलब्ध होंगे।