TRENDING TAGS :
LU एडमिशन 2017: पीजी दाखिला के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म मिलना शुरू, करें आवेदन
लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) में पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म शुक्रवार (21 अप्रैल) से मिलना शुरू हो गए है। पीजी में 71 कोर्स में 4,424 सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन फार्म जारी होंगे। कैंडिडेट्स एलयू की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाकर 31 मई तक ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इस बार पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित की जाएगी।
लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) में पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म शुक्रवार (21 अप्रैल) से मिलना शुरू हो गए है। पीजी में 71 कोर्स में 4,424 सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन फार्म जारी होंगे। कैंडिडेट्स एलयू की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाकर 31 मई तक ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इस बार पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित की जाएगी।
आवेदन शुल्क :
-एलयू के प्रवेश समन्वयक प्रो. एनके पांडेय ने कहा कि सामान्य और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है।
-जबकि एससी-एसटी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए है।
ये भी पढ़ें... LUMAT 2017: 27 मार्च से UG मैनेजमेंट प्रोग्राम, इन कोर्सेज का होगा एंट्रेंस टेस्ट
पीजी में बढ़ी सीटें :
-यूनिवर्सिटी ने इस बार पीजी कोर्सेज में करीब 516 सीटें भी बढ़ाई हैं।
-पिछले दिनों 466 सीटें बढ़ी थीं, लेकिन बाद में एमए हिंदी में 40 सीटें और एमएससी मास कम्युनिकेशन में 10 सीटें बढ़ी हैं।
-ज्यादातर सीटें रेग्युलर कोर्स की बढ़ाई गई हैं।
-इससे स्टूडेंट्स को ज्यादा फीस नहीं भरनी होगी।
10 से 25 जून तक चलेगी परीक्षा :
-एलयू में पीजी एंट्रेंस एग्जाम 10 जून से लेकर 25 जून तक करवाने का फैसला लिया गया है।
-विस्तृत प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम 3 जून को घोषित कर दिया जाएगा।
-यूनिवर्सिटी में एलएलबी 3 साल के कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम में 100 बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे।
-इसमें एक सवाल 4 मार्क्स का होगा।
-एक गलत सवाल पर एक अंक काट लिया जाएगा।