×

LU में काउंसलिंग शुरू, PG की 11 कोर्सेज में कटऑफ जारी, देखें शेड्यूल

By
Published on: 20 July 2016 2:15 PM IST
LU में काउंसलिंग शुरू, PG की 11 कोर्सेज में कटऑफ जारी, देखें शेड्यूल
X

लखनऊ : लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) में पीजी काउंसलिंग की शुरूआत हो गई है। इसमें एमएससी बॉयोकेमेस्ट्री, जियॉलजी, एमएससी. मैथेमेटिक्स, फिजिक्स, जूलॉजी और एमएससी इन्वॉयरमेंटल साइंस शामिल है।

यूनिवर्सिटी में 11 कोर्सेज की कटऑफ जारी कर दी है। काउंसलिंग की कटऑफ कैंडिडेट्स एलयू की वेबसाइट https://www.lkouniv.ac.in/ पर देख सकते है।

25 और 26 जुलाई को होगी काउंसलिंग

इन विषयों की कटऑफ जारी हो गई है। इनमें एमए इ एआईएच एंड आर्कियॉलजी, एमए एथ्रोपॉलजी, एमए इकॉनमिक्स, एमए फिलॉसफी, मास्टर इ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एमकॉम कॉमर्स, एमए इन योगिक साइंस, एमए जनर्लिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन, एमए साइकॉलजी, एमएससी न्यूट्रीशन एंड हेल्थ, एमए आचार्य, बीएलआईएससी शामिल है। इनके कैंडिडेट्स की काउंसलिंग 25 और 26 जुलाई को होगी।

ये रहा शेड्यूल

एमए एंथ्रोपॉलजी की कटऑफ

कैटिगरी एलयू रैंक रिपोर्टिंग टाइम

जनरल 1-34 10:00 से 11:30 बजे

ओबीसी और वेटिंग 1-9 1:00 से

एमएससी और वेटिंग 1-9 12:30 से 1:30 बजे

एमकॉम कॉमर्स की कटऑफ

जनरल 1-120 9:30 से 1:30 बजे

ओबीसी और वेटिंग 1-80 10:30 से 1:30 बजे

एमएससी और वेटिंग 1-80 9:30 से 2:00 बजे

एसटी 1-5 9:30 से 11:00 बजे

एमए इकॉनमिक्स की कटऑफ

जनरल 1-130 9:30 से 1:30 बजे

ओबीसी और वेटिंग 1-80 10:00 से 1:30 बजे

एमएससी और वेटिंग 1-68 9:30 से 11:00 बजे

एमए इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन का कटऑफ

जनरल 1-93 9:30 से 2:30 बजे

ओबीसी और वेटिंग 1-13 1:00 से 2:00 बजे

एमएससी और वेटिंग 1-10 12:30 से 1:30 बजे

एमए योगिक साइंस की कटऑफ

जनरल 1-114 10:30 से 2:30 बजे

ओबीसी और वेटिंग 1-39 10:30 बजे से

एमएससी और वेटिंग 1-30 10:00 बजे से

एसटी 1 10:00 बजे से

बीएलआईसी की कटऑफ

जनरल 1-31 9:30 से 11:30 बजे

ओबीसी और वेटिंग 1-14 1:00 से 3:00 बजे

एमएससी और वेटिंग 1-6 12:30 से 1:30 बजे

एमएससी न्युट्रिशन एंड हेल्थ की कटऑफ

जनरल 1-13 9:30 से 2:30 बजे

ओबीसी और वेटिंग 1-2 11:00 से 11:30 बजे

एमएससी और वेटिंग 1 11:00

एमए फिलॉसफी की कटऑफ

जनरल 1-29 9:30 से 10:30 बजे

ओबीसी और वेटिंग 1-5 11:30 से

एमएससी और वेटिंग 1 12:30 बजे से

एमए साइकॉलजी की कटऑफ

जनरल 1-60 9:30 से 12:00 बजे

ओबीसी और वेटिंग 1-17 1:00 से 2:00

एमएससी और वेटिंग 1-21 12:30 बजे से 2:30

मास्टर इन पब्लिक हेल्थ की कटऑफ

जनरल 1-80 10:00 से 12:00 बजे

ओबीसी और वेटिंग 1-39 1:00 से 3:00 बजे

एमएससी और वेटिंग 1-8 12:30 बजे से 1:30 बजे

एमए योगिग साइंस की कटऑफ

जनरल 1-80 10:00 से 12:00 बजे

ओबीसी और वेटिंग 1-39 1:00 से 3:00 बजे

एमएससी और वेटिंग 1-8 12:30 बजे से 1:30 बजे



Next Story