×

LU : जल्द शुरू होंगे PHD और MPHIL मेंं आवेदन, इन कॉलेजों में सीटें हैं खाली

इस महीने से लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) में पीएचडी और एमफिल के एडमिशन शुरु होंगे। यूनिवर्सिटी ग्रेंड कमिशन (यूजीसी) की ओर से जारी नई गाइडलाइंस के मुताबिक ऑर्डिनेंस में संशोधन के लिए एलयू में 20 सितंबर को कार्यपरिषद की आकस्मिक बैठक होगी।

priyankajoshi
Published on: 16 Sept 2016 4:53 PM IST
LU : जल्द शुरू होंगे PHD और MPHIL मेंं आवेदन, इन कॉलेजों में सीटें हैं खाली
X

लखनऊ : इस महीने से लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) में पीएचडी और एमफिल के एडमिशन शुरु होंगे।

-यूनिवर्सिटी ग्रेंड कमिशन (यूजीसी) की ओर से जारी नई गाइडलाइंस के मुताबिक ऑर्डिनेंस में संशोधन के लिए एलयू में 20 सितंबर को कार्यपरिषद की आकस्मिक बैठक होगी।

-नए ऑर्डिनेंस पर मोहर लगते ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।

-गुरुवार को एलयू और कॉलेजों में उपलब्ध पीएचडी की सीटों का ब्यौरा वेबसाइट पर जारी करके आपत्तियां मांगी हैं।

ये भी पढ़ें... LU में चलाए जाएंगे पेट्रोलियम कोर्सेज, खुलेंगे रोजगार के रास्ते

-इसमें यह भी साफ कर दिया है कि किस कॉलेज में किस सब्जेक्ट में पीएचडी की कितनी सीटों पर एडमिशऩ मिलेगा।

-कॉलेजों को यदि किसी कोर्स में दी गई सीटों पर आपत्ति है तो 19 सितंबर तक एलयू के संबंधित विभाग के अध्यक्ष को सूचित कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें... LU में पीएचडी एडमिशन को लेकर नई गाइडलाइंस जारी, इस तरह होंगे दाखिले

-प्रवेश समन्वयक के पास आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट 20 सितंबर है।

-एलयू ने जिन सीटों का ब्यौरा दिया है उसके अनुसार 41 पीएचडी प्रोग्राम्स में 457 सीटें उपलब्ध हैं।

-एलयू की 395 और कॉलेजों की 62 सीटें हैं।

ये भी पढ़ें... AKTU स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा समाप्त, फेल छात्रों की बढ़ेंगी मुश्किलें

इन कॉलेजों में सीटें खाली

-कॉलेज सीटों में एंथ्रोपोलॉजी की नेशनल कॉलेज : 2 सीटें

-जियोग्राफी की नेशनल कॉलेज : 2 सीटें

-महाराजा बिजली पासी कॉलेज : 4 सीटें

-आईटी कॉलेज : 4 सीटें

-हिंदी की कालीचरण और मुमताज कॉलेज : 2-2 सीटें

-होम साइंस की नेताजी सुभाष चंद्र बोस कॉलेज और महिला कॉलेज : 4-4 सीटें

ये भी पढ़ें... LU: रिजल्ट से लेकर प्लेसमेंट तक की होगी समीक्षा, शैक्षिक गुणवत्ता में होगा सुधार

-दीन दयाल उपाध्याय और आईटी कॉलेज : 2-2 सीटें

-एप्लाइड इकोनॉमिक्स की जेएनपीजी कॉलेज : 2 सीटें

-शिया कॉलेज : 4 सीटें

-बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की जेएनपीजी कॉलेज : 2 सीटें

-कॉमर्स की जेएनपीजी : 8 सीटें

-शिया : 6 सीटें

-विद्यांत कॉलेज : 10 सीटें

-केमिस्ट्री की लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज : 2 सीटें

ये भी पढ़ें... UPSSSC में 921 पदों पर वैकेंसी, 5 अक्टूबर तक करें आवेदन



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story