×

LU: स्‍पोटर्स कोटे में मिलेंगे 2 गोल्‍ड मेडल, 12 जनवरी को होगा कन्‍वोकेशन

लखनऊ यूनिवर्सिटी (LU) का इस एके‍डमिक ईयर का कन्‍वोकेशन 12 जनवरी 2017 को प्रस्‍तावित किया गया है। इसमें इस बार यूनिवर्सिटी की एथलिटिक एसोसिएशन को 2 गोल्‍ड मे‍डल के लिए उचित कैंडीडेट्स तलाशने का काम दिया गया है। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर एसपी सिंह ने बताया कि इस बार हर क्षेत्र के मेधावियों को पूरा सम्‍मान दिया जाएगा।

priyankajoshi
Published on: 14 Dec 2016 6:34 PM IST
LU: स्‍पोटर्स कोटे में मिलेंगे 2 गोल्‍ड मेडल, 12 जनवरी को होगा कन्‍वोकेशन
X

लखनऊ : लखनऊ यूनिवर्सिटी (LU) का इस एके‍डमिक ईयर का कन्‍वोकेशन 12 जनवरी 2017 को प्रस्‍तावित किया गया है। इसमें इस बार यूनिवर्सिटी की एथलिटिक एसोसिएशन को 2 गोल्‍ड मे‍डल के लिए उचित कैंडीडेट्स तलाशने का काम दिया गया है। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर एसपी सिंह ने बताया कि इस बार हर क्षेत्र के मेधावियों को पूरा सम्‍मान दिया जाएगा।

महिलाओं को भी स्‍पोटर्स कोटे में मिल सकता है गोल्‍ड

-एलयू एथलिटिक एसोसिएशन के सेक्रेटरी डॉ देश दीपक ने बताया कि इस बार वाईस चांसलर की इच्‍छा से स्‍पोट्स कोटे में दो गोल्‍ड मेडल मिलेंगे।

-इनमें साल 2015 के लिए एक गोल्‍ड मेडल राजा शंकर सहाय ऑफ मौरांवां के नाम से दिया जाएगा।

-इसमें ऐसे कैंडीडेट्स को मेडल दिया जाना है, जिसका एकेडमिक ईयर 2015-16 में खेल के साथ साथ सबसे अच्‍छा एकेडमिक रिकार्ड रहा हो।

-इसके अलावा दूसरा गोल्‍ड मेडल पियर गोल्‍ड मेडल के नाम से बेस्‍ट स्‍पोटर्स पर्सन काेे दिया जाना है।

-यह मेडल ऐसे कैंडीडेट को दिया जाएगा जिसने नेशनल, इंटरनेशनल और इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में सबसे अच्‍छा प्रदर्शन किया हो।

-इन दोनों मेडलों के लिए मेल और फीमेल दोनों कैंडीडेट्स अप्‍लार्इ कर सकते हैं।

18 दिसंबर तक करें आवेदन

-एथलिटिक एसोसिएशन के सचिव डॉ देश दीपक ने बताया कि इस बार स्‍पोटर्स कोटा के 2 गोल्‍ड मेडलिस्‍टों का चयन एसोसिएशन को करना है।

-इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 दिसंबर रखी गई है।

-कैंडीडेट्स को यूनिवर्सिटी के एथलिटिक एसोसिएशन के ऑफिस में अपने दस्‍तावेजों के साथ निश्चित प्रारूप पर आवेदन करना होगा।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story