TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow University convocation : लखनऊ यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह आज 16 सितम्बर को, 198 स्टूडेंट्स को मिलेंगे पदक

lucknow university convocation 2024: लखनऊ विश्वविद्यालय का आज 16 सितम्बर को दीक्षांत समारोह आयोजित हो रहा है ये एक विशाल कार्यक्रम है जिसकी अध्यक्षता आनंदी बेन पटेल करेंगी

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 16 Sept 2024 12:22 PM IST
Lucknow University convocation : लखनऊ यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह आज 16 सितम्बर को, 198 स्टूडेंट्स को मिलेंगे पदक
X

LUCKNOW UNIVERSITY CONVOCATION 2024: लखनऊ यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह आज १६ सितम्बर को आयोजित होगा I इस कार्यक्रम की अध्यक्षता यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी I इस कन्वोकेशन समारोह में 197 को पदक और 1 ,06306 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जाएगी I मुख्य अतिथि पद्मविभूषित डॉक्टर विजय पांडुरंग होंगे I

एलयू लखनऊ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में के लिए बीते रविवार को डिग्री और पदकों की संख्या की सूची तैयार की गयी है I अधिकृत सूचना के अनुसार डिग्री पाने वालो में सम्बद्ध कॉलेज के विद्यार्थी भी शामिल होंगे I ये दीक्षांत समारोह काफी वृहद स्तर पर आयोजित किया जा रहा है I जिसके लिए एक विशाल पंडाल तैयार किया गया है जिसमें कई हजार लोगों के बैठने की सुचारु रूप से व्यवस्था की गयी है I अलग अलग विषयों के लिए डिग्री प्रदान किये जाने की सूची तैयार की गयी है I कुल 1 ,06306 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जाएगी जिसमें से 62 ,111 छात्राएं और 44195 छात्र अभ्यर्थी है

लखनऊ के इस समारोह का लाइव टेलीकास्ट यूट्यूब पर संचालित किया जाएगा I इसके लिए विशेष तौर पर ड्रेस कोड भी लागू किया गया है I जिसके अंतर्गत पुरुष अधिकारी एवं शिक्षक ब्लैक कोट , ब्लाक शूज और महिला अधिकारी एवं शिक्षक क्रीम कलर की साड़ी और छात्राएं साड़ी एवं छात्र कुर्ता पायजामा पहनेंगे I

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story