×

लखनऊ यूनि‍वर्सि‍टी में एक मार्च से होंगे EXAMS, ये है पूरा SCHEDULE

Newstrack
Published on: 3 Feb 2016 7:19 PM IST
लखनऊ यूनि‍वर्सि‍टी में एक मार्च से होंगे EXAMS, ये है पूरा SCHEDULE
X

लखनऊ: लखनऊ यूनि‍वर्सि‍टी(एलयू) और डिग्री कॉलेज की स्नातक परीक्षा एक मार्च से शुरू होगी। यूनि‍वर्सि‍टी की ओर से परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा हो गई। स्टूडेंट्स 15 फरवरी तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म और फ़ीस जमा कर सकते हैं। स्नातक परीक्षा में इस बार स्टूडेंट्स को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार हैं

- बीए की परीक्षा एक मार्च से 12 मई तक चलेगी।

- बीकॉम की परीक्षा एक मार्च से शुरू होकर 25 अप्रैल तक होगी।

- बीएसी की परीक्षा दो मार्च से शुरू होकर 16 मई तक चलेगी।

परीक्षा अलग-अलग पालियों में

- परीक्षा दो पालियों में होगी।

- पहली पाली सुबह आठ बजे से शुरू होकर ग्यारह बजे तक चलेगी जबकि दूसरी पाली ढाई बजे से साढ़े पांच बजे तक चलेगी।

बीएससी के कार्यक्रम

- बीएससी फर्स्ट ईयर की परीक्षा दो मार्च से 16 मई तक चलेगी।

- बीएससी सेकेंड ईयर की परीक्षा दो मार्च से शुरू होकर 16 मई तक चलेगी।

- बीएससी थर्ड ईयर की परीक्षा पांच मार्च से 16 मई तक चलेगी।

बीए के कार्यक्रम

- बीए फर्स्ट ईयर की परीक्षा एक मार्च से सात मई तक चलेगी जबकि पहला पेपर सोसि‍योलॉजी का होगा।

- बीए सेकेंड ईयर की परीक्षा एक मार्च से 25 अप्रैल तक होगी जबकि पहला पेपर फि‍लॉसफी का होगा।

- बीए थर्ड ईयर की परीक्षा एक मार्च से 12 मई तक चलेगी।

बीकॉम कार्यक्रम

- बीकॉम फर्स्ट ईयर की परीक्षा एक मार्च से 25 अप्रैल तक होगी।

- बीकॉम सेकेंड ईयर की परीक्षा तीन मार्च से 25 अप्रैल तक चलेगी।

- बीकॉम थर्ड ईयर की परीक्षा 6 मार्च से 25 अप्रैल तक चलेगी।



Newstrack

Newstrack

Next Story