TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow University: अगले सत्र से शुरू होगा नया पाठ्यक्रम, अयोध्या का इतिहास जानेंगे छात्र

Lucknow University News: कुलपति प्रो. राय ने कहा कि, 'इस पाठ्यक्रम की शुरुआत छात्रों के लिए अयोध्या में परिवर्तनों को देखने और अनुभवात्मक शिक्षा के माध्यम से इसे आत्मसात करने का एक आदर्श अवसर है।'

Abhishek Mishra
Published on: 18 Jan 2024 7:31 PM IST
Lucknow University
X

Lucknow University (Social Media)

Lucknow University: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय का व्यापार प्रशासन विभाग अब एमबीए कार्यक्रम में एक नया पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। यह पाठ्यक्रम अयोध्या के परिवर्तन पर केंद्रित रहेगा। इस पाठ्यक्रम के जरिए छात्र-छात्राएं अयोध्या शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे परिवर्तन के बारे में जान सकेंगे।

पाठ्यक्रम से अयोध्या का इतिहास जानेंगे छात्र

अगले सत्र से व्यापार प्रशासन विभाग की ओर से शुरु होने जा रहे अयोध्या के परिवर्तन पर आधारित पाठ्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राएं शहर में हुए परिवर्तनों के बारे में जान पाएंगे। इस पाठ्यक्रम के जरिए अयोध्या के प्राचीन शहर से एक आधुनिक तीर्थ स्थल में परिवर्तित होने का भी अध्ययन किया जा सकेगा।

चौथे सेमेस्टर में शामिल होगा पाठ्यक्रम

नया पाठ्यक्रम आगामी सत्र में एमबीए प्रोग्राम में इनोवेशन एंड डिज़ाइन थिंकिंग पर चतुर्थ सेमेस्टर में 4 क्रेडिट कोर्स में पेश किया जाएगा। इससे छात्रों को अलग-अलग स्तर पर अयोध्या के वास्तविक समय परिवर्तन के बारे में जानने का मौका मिलेगा।


संकाय अध्यक्ष ने बताया नए पाठ्यक्रम का महत्व

लखनऊ विश्वविद्यालय के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग की संकाय अध्यक्ष प्रो. संगीता साहू ने बताया कि, 'यह नया पाठ्यक्रम छात्रों को अवसरों का स्रोत और पहचान करने में काफी मदद करेगा। इसके साथ उन्होंने बताया कि, यह पाठ्यक्रम छात्रों को नए विचारों के लिए तकनीकों और नवाचार के लिए व्यावसायिक मूल्य पहचानने में करने में सहायक होगा।'

कुलपति ने भी की सराहना

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय (LU VC Prof. Alok Kumar Rai) ने इस पाठ्यक्रम को बेहतरीन डिजाइन और परिणाम में शामिल प्रक्रियाओं की समझ को बढ़ावा देने का एक शानदार अवसर बताया है। कुलपति प्रो. राय ने कहा कि, 'इस पाठ्यक्रम की शुरुआत छात्रों के लिए अयोध्या में परिवर्तनों को देखने और अनुभवात्मक शिक्षा के माध्यम से इसे आत्मसात करने का एक आदर्श अवसर है।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story