TRENDING TAGS :
LU में 10 साल बाद फिर से होंगे PG एंट्रेंस टेस्ट, 20 मार्च से मिलेंगे फॉर्म, जानिए पेपर पैटर्न
लखनऊ यूनिवर्सिटी (LU) में 10 साल बाद फिर से पीजी कोर्सेज के लिए एंट्रेस टेस्ट होने जा रहे है। 20 मार्च से फॉर्म मिलने शुरू होंगे। पहले पूरी होगी एडमिशन प्रक्रिया 30 जून से शुरू होगी।
लखनऊ : लखनऊ यूनिवर्सिटी (LU) में 10 साल बाद फिर से पीजी कोर्सेज के लिए एंट्रेस टेस्ट शुरू होने जा रहे हैं। पीजी के लिए फॉर्म 20 मार्च से मिलने शुरू होंगे। पहले पूरी एडमिशन प्रॉसेस 30 जून से शुरू होगी। इसकी जानकारी एलयू के परीक्षा नियंत्रक एके शर्मा ने दी।
तीन सेक्शंस में पेपर
-यह एंट्रेंस टेस्ट 3 सेक्शंस में होंगे।
-यूजी कोर्सेज के एंट्रेंस में 100 मल्टीपल चॉयस क्वेशन्स होंगे।
-पहले में प्रश्नों का उत्तर 50 शब्दों में लिखना होगा।
-जबकि अन्य दो सेक्शन्स में 150 से 200 शब्दों का पेपर होगा ।
-पिछले साल यूजी कोर्सेज में 10 साल बाद एंट्रेंस शुरू हुए थे।
-ये यूपी, सीबीएसई और आईएससी बोर्ड के 10+2 आधार पर टेस्ट होंगे।
Next Story