TRENDING TAGS :
Lucknow University: एलएलबी एमकॉम सहित सभी पोस्टग्रेजुएट कोर्स की मेरिट लिस्ट जारी, 20 अक्टूबर से शुरु होगा सीट एलॉटमेंट
Lucknow University PG Merit List 2021 : लखनऊ विश्वविद्यालय ने रविवार को परास्नातक पाठ्यक्रमों की मेरिट सूची जारी कर दी है।
Lucknow University PG Merit List 2021 : राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने रविवार को परास्नातक पाठ्यक्रमों (Post Graduate programme) की मेरिट सूची जारी कर दी है। विश्विद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (lucknow university post graduate programme में जाकर स्टूडेंट्स इस सूची की देख सकते हैं। गौरतलब है कि लखनऊ विश्वविद्यालय के सत्र 2021-22 की परास्नातक पाठ्यक्रमों (PGET -2021) की प्रवेश परीक्षाएं पिछले महीने सम्पन्न हुई थी।
इन पाठ्यक्रमों की जारी हुई मेरिट सूची:-
परास्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं के अंतर्गत एलएलबी, एमए, एमकॉम सहित लगभग सभी विषयों की 'प्रोवीजनल कम्प्लीट मेरिट सूची' विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं। इसमें भूगर्भ शास्त्र (Geology), गणित (Mathematics), सांख्यिकी (Statistics), फोरेंसिक विज्ञान (Forensic Science), मास्टर इन इंटरनेशनल हेल्थ (MIH), पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (Public Administration), समाज शास्त्र (Sociology), मनुष्य जाति विज्ञान (Anthropology), बैचलर इन लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस (BLISc), अर्थशास्त्र (Economics), शिक्षा (Education), अंग्रेजी (English), भूगोल (Geography), गृह विज्ञान (Home Science), पत्रकारिता एवं जन संचार (Journalism and Mass communication), एलएलबी (LLB) व एमकॉम (MCom) सहित अन्य कोर्स शामिल हैं।
20 अक्टूबर से शुरू होगा सीट एलॉटमेंट
lucknow university mein seat allotment
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि "मेरिट के अनुसार सीट एलाटमेंट 20 अक्टूबर से अभ्यर्थियों के लागइन पर उपलब्ध हो जाएगा। यह प्रक्रिया परास्नातक पाठ्यक्रमों की सीटों के सापेक्ष होगी।"